बेंगलुरू में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भी भारतीय टीम मज़बूत स्थिति में पहुंच चुकी है। इस टेस्ट मैच के दूसरे दिन डिनर तक भारत की कुल बढ़त 342 की हो गई है जबकि पांच विकेट अभी भी शेष हैं। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि ये सीरीज रोहित शर्मा 2-0 से जीतने की कगार पर हैं। इससे पहले दूसरे दिन की शुरुआत में ही टीम इंडिया के गेंदबाज़ों ने श्रीलंकाई पारी को सिर्फ 109 रनों पर समेट दिया औऱ भारत को 143 रनों की बढ़त मिल गई।
श्रीलंका की पारी का आखिरी विकेट रविचंद्रन अश्विन को मिला। हालांकि, इस विकेट में पंत का भी बराबर का योगदान रहा। दरअसल, हुआ ये कि श्रीलंका की आखिरी जोड़ी विकेट पर थी और अविष्का फर्नांडो ने अश्विन की ओवरपिच गेंद पर चौका लगा दिया। इसके बाद पंत ने अश्विन को सलाह दी कि यही वाला बॉल हल्का सा पीछे खींच लो।
अश्विन ने बिल्कुल वैसा ही किया और अगली गेंद इतना ज्यादा टर्न हुई कि अविष्का गेंद को आगे खेलने के चक्कर में क्रीज़ से बाहर रह गए और पंत ने उन्हें स्टंप आउट कर दिया। इसके बाद पंत का ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया जिसे फैंस जमकर शेयर कर रहे हैं।
#INDVSL #RishabhPant "halka sa kheech lo yahi wala ball" slower through the air, little back of length and gone! #CricketTwitter pic.twitter.com/Ksfv47zWNj
— Kinnar Majithia (@kinnar32) March 13, 2022