Rishabh Pant Car Accident : भारतीय स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत 30 दिसंबर की सुबह रोड एक्सिडेंट का शिकार हो गए। ये खबर जैसे ही सोशल मीडिया के जरिए दुनिया तक पहुंची तो क्रिकेट जगत में भूचाल आ गया। इस खबर पर यकीन कर पाना हर क्रिकेट फैन के लिए मुश्किल था लेकिन जैसे-जैसे फोटोज़ और वीडियोज़ सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे तो फैंस को इस खबर पर यकीन करना पड़ा।
पंत दिल्ली से होते हुए अपनी कार में अपने घर उत्तराखंड लौट रहे थे। उन्होंने अपनी मां को सरप्राइज देने की सोची थी लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि जिंदगी उनके लिए पहले से ही कोई सरप्राइज़ प्लान करके बैठी हुई थी। वो तो दुनियाभर के करोड़ो क्रिकेट फैंस और उनके चाहने वालों की दुआएं थी कि इस एक्सिडेंट में वो बाल-बाल बच गए।
रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के समीप मोड पर इस एक्सिडेंट में पंत की कार तो जलकर राख हो गई लेकिन अच्छी खबर ये रही कि पंत इस दुर्घटना में बच गए और उन्हें इलाज के लिए देहरादून के मैक्स अस्पताल ले जाया गया और ताजा खबरों की मानें तो ऋषभ की गंभीर चोटों को देखने के बाद डॉक्टर्स ने उनकी प्लास्टिक सर्जरी करने का फैसला किया है।
— Bleh (@rishabh2209420) December 30, 2022