लंदन, 11 सितंबर (CRICKETNMORE)| केएल राहुल (नाबाद 142) और ऋिषभ पंत (नाबाद 101) के बीच छठे विकेट के लिए हुई 177 रन की जबर्दस्त साझेदारी के दम पर भारत ने यहां ओवल मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के पांचवें दिन मंगलवार को चायकाल तक पांच विकेट पर 298 रन बना लिए हैं। भारत को अभी मैच जीतने के लिए 166 रन और बनाने हैं, जबकि उसके पांच विकेट शेष हैं। इंग्लैंड ने भारत के सामने 464 रनों का लक्ष्य रखा हुआ है। इन हालात में भारत अब मैच को ड्रॉ कराने की ओर बढ़ रहा है। भारत को अब ऑलआउट हुए बिना तीसरा सत्र निकालना होगा।
चायकाल के समय राहुल 210 गेंदों की पारी में 19 चौकों और एक छक्के की बदौलत 142 रन और पंत 118 गेंदों की पारी में 14 चौकों और तीन छक्के की मदद से 101 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
PHOTOS: एबी डी विलियर्स की वाइफ डेनियल हैं बहुत खूबसूरत, जरूर देखें