Rishabh Pant and Shubman Gill (CRICKETNMORE)
23 नवंबर,नई दिल्ली। कोलाकाता में खेले जा रहे एतेहासिक डे-नाइट टेस्ट मैच के पहले दिन के खेल के बाद बीसीसीआई की सीनियर सिलेक्शन कमेटी ने युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत औऱ शुभमन गिल को टीम से रिलीज कर दिया है। घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए दोनों को टीम से रिलीज किया गया है।
भारत को अगले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टी-20 इंटरनेशनल और तीन वनडे मैच की सीरीज खेलनी है। सिलेक्टर्स चाहत हैं कि इससे पहले पंत को कुछ मैच प्रैक्टिस मिल सके।
पंत की जगह आंध्र प्रदेश के विकेटकीपर बल्लेबाज कोना श्रीकर भारत को डे-नाइट टेस्ट मैच में रिद्धिमान साहा के बैकअप के तौर पर भारतीय टीम में शामिल किया गया है। वह शनिवार सुबह 8.30 बजे तक कोलकाता में टीम के साथ जुड़ जाएंगे।