Advertisement

टीम इंडिया के धाकड़ क्रिकेटर ने अचानक की संन्यास की घोषणा, 2016 में किया था इंटरनेशनल डेब्यू

भारत और हिमाचल प्रदेश के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर ऋषि धवन (Rishi Dhawan Retirement) ने भारतीय लिमिटेड ओवर क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है। 34 साल के धवन ने भारत के लिए  2016 में तीन वनडे औऱ एक टी-20 इंटरनेशनल

Advertisement
टीम इंडिया के धाकड़ ऑलराउंडर ने अचानक की संन्यास की घोषणा, 2016 में किया था इंटरनेशनल डेब्यू
टीम इंडिया के धाकड़ ऑलराउंडर ने अचानक की संन्यास की घोषणा, 2016 में किया था इंटरनेशनल डेब्यू (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 06, 2025 • 12:20 AM

भारत और हिमाचल प्रदेश के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर ऋषि धवन (Rishi Dhawan Retirement) ने भारतीय लिमिटेड ओवर क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है। 34 साल के धवन ने भारत के लिए  2016 में तीन वनडे औऱ एक टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला था। मौजूदा समय में जारी विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप चरण के समापन के बाद उन्होंने यह घोषणा की है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 06, 2025 • 12:20 AM

धवन ने सोशल मीडिया पर शेयर की गई पोस्ट में सिर्फ लिमिटेड ओवर क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है, जिसका मतलब है कि वह कम से कम चल रहे रणजी ट्रॉफी सीजन के बाकी बचे मैचों तक फर्स्ट क्लास खेलना जारी रखेंगे। हिमाचल इस समय टूर्नामेंट के ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर है और क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने की दौड़ में है। धवन ने इस सीजन में हिमाचल के सभी पांच मैच खेले हैं और 79.40 की औसत से 397 रन बनाकर दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं और 28.45 की औसत से 11 विकेट लिए हैं।

Trending

धवन ने 134 लिस्ट ए मैचों में 29.74 की औसत से 186 विकेट लिए और 38.23 की औसत से 2906 रन बनाए, जिसमें एक शतक भी शामिल है। इसके अलावा 135 टी-20 मैच में उन्होंने 26.44 की औसत और 7.06 की इकॉनमी रेट से 118 विकेट चटकाए और 121.33 की स्ट्राइक रेट से 1740 रन बनाए।

उनकी कप्तानी में 2021-22 में हिमाचल पहली बार विजय हजारे ट्रॉफी का खिताब भी जीता। वह टूर्नामेंट के इतिहास में एक ही सीजन में टॉप पांच रन बनाने वालों और टॉप पांच विकेट लेने वालों में शामिल होने वाले पहले खिलाड़ी भी बने थे।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

आईपीएल में धवन किंग्स इलेवन पंजाब औऱ मुंबई इंडियंस का भी हिस्सा रहे। उन्होंने आईपीएल में 39 मैच खेले, जिसमें 210 बनाए औऱ गेंदबाजी में 25 विकेट लिए। आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में 30 लाख रुपये का बेस प्राइस होने के बावजूद उन्हें किसी टीम ने नहीं खरीदा था। 

Advertisement

Advertisement