IPL 2021: आईपीएल 2020 को समाप्त हुए एक सप्ताह भी नहीं हुआ है लेकिन बीसीसीआई टूर्नामेंट के अगले सीजन पर विचार करने लगा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय क्रिकेट बोर्ड अगले सीजन से पहले टूर्नामेंट में नई टीमों को जोड़कर आईपीएल का विस्तार करने की योजना बना रहा है।
बीसीसीआई काफी समय से आईपीएल में नई टीमों को जोड़ने की योजना बना रहा है। ऐसे में संभव है कि आने वाले दिनों में नई टीम के लिए टेंडर आ जाए। खबरों की मानें तो बीसीसीआई नुकसान की भरपाई करने के लिए नई टीमों को इंट्रोड्यूस करना चाहता है ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि हो सकता है दिवाली के बाद टीम को लेकर टेंडर इंट्रोड्यूस हो जाए।
हालांकि इस पूरे मामले पर बीसीसीआई चुप्पी साधे हुए है। मुंबई मिरर में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक फ्रेंचाइजी को बताया गया है कि टूर्नामेंट में जल्द ही नई टीमों के शामिल होने की संभावना है। हालांकि फ्रैंचाइज़ी इस बात को लेकर बहुत ज्यादा खुश नहीं हैं क्योंकि नई टीम के जाने से मेगा ऑक्शन अनिवार्य हो जाएगा। ऐसे में नीलामी के लिए योजना बनाने के लिए फ्रेंचाइजी के पास पर्याप्त समय नहीं होगा क्योंकि आईपीएल 2021 सामान्य स्लॉट में ही खेला जाना है।