नई दिल्ली, 30 मार्च (CRICKETNMORE)| राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स टीम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण की चुनौती के लिए तैयार है। इस टीम के नवनियुक्त कप्तान स्टीवन स्मिथ, मध्यम क्रम के भारतीय बल्लेबाज अंजिक्या रहाणे और इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने गुरुवार को यह बात कही। इंग्लैंड के खिलाड़ी स्टोक्स आईपीएल-10 की नीलामी में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। उन्हें पुणे की टीम ने उनकी आधार कीमत दो करोड़ से सात गुना अधिक 14.5 करोड़ रुपये में खरीदा।
दिल्ली में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में पुणे टीम की मालिक आरपी-संजीव गोयनका ग्रुप के चेयरमैन संजीव गोयनका की मौजूद रहे। स्टोक्स ने उन्हें टीम की जर्सी सौंपी।
इस मौके पर संजीव ने कहा, "पुणे टीम के संपूर्ण परिवार की ओर से मैं टीम के 'थिंक टैंक' को बधाई देता हूं कि इसके तहत आईपीएल के आगामी सत्र के लिए अच्छा पक्ष रखा गया। टीम प्रबंधन की ओर से मैं स्टोक्स का अपने परिवार में स्वागत करता हूं। स्मिथ ने पिछले साल अच्छा प्रदर्शन किया। उनका नेतृत्व प्रेरणादायक है और इससे टीम को एक इकाई के रूप में काम करने में मदद मिलेगी।"