विशाखापत्तनम, 21 मई (CRICKETNMORE): महेंद्र सिंह धौनी (नाबाद 64) ने एक बार फिर साबित किया कि वह आज की तारीख में भारत के सबसे अच्छे फिनिशर हैं। धौनी ने किंग्स इलेवन के अक्षर पटेल द्वारा फेंके गए अंतिम ओवर में तीन छक्कों की मदद से 23 रन बनाकर इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबले में पुणे सुपरजाएंट्स को रोमांचक जीत दिलाई।
डॉ. वाई. एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में खेले गए लीग के 53वें मैच में पंजाब ने पुणे को 173 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे पुणे ने 20 ओवर में छह विकेट खोकर हासिल कर लिया। अंतिम ओवर में पुणे को जीत के लिए 23 रनों की जरूरत थी और धौनी ने तीन छक्के और एक चौका लगाकर इस लक्ष्य को हासिल कर टीम को जीत दिलाई।
यह दोनों टीमों का इस आईपीएल सत्र का अंतिम मैच था। इस जीत के बाद पुणे ने अंकतालिका में सातवें स्थान पर रहते हुए इस सत्र का विजयी अंत किया। पुणे के 14 मैचों में सिर्फ पांच जीत के साथ 10 अंक हैं। वहीं, पंजाब इस सत्र में अंकतालिका में सबसे नीचे रही। उसके 14 मैचों में चार जीत के साथ आठ अंक हैं।