आईपीएल 2016 ()
विशाखापत्तनम, 20 मई (CRICKETNMORE): इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की अंक तालिका में सबसे नीचे चल रही राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स और किंग्स इलेवन पंजाब का लक्ष्य शनिवार को अपने लीग अभियान को जीत के साथ समाप्त करने का होगा। लीग की अंक तालिका में पुणे और पंजाब के आठ-आठ अंक हैं, लेकिन बेहतर रन रेट के कारण पुणे की टीम एक अंक आगे सातवें स्थान पर है।
आईपीएल में शनिवार को होने वाले मुकाबले में दोनों ही टीम जीत हासिल कर सबसे नीचे काबिज होने से बचना चाहेगी। हालांकि, पुणे और पंजाब दोनों ही प्लेऑफ से बाहर हो चुके हैं।
अपनी-अपनी टीम की साख बचाने के लिए दोनों टीम के कप्तान लीग के अंतिम मुकाबले में पूरा जोर लगाने की कोशिश करेंगे।