Advertisement
Advertisement
Advertisement

आईपीएल : पुणे, पंजाब में अंतिम स्थान से बचने की जद्दोजहद

विशाखापत्तनम, 20 मई (CRICKETNMORE): इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की अंक तालिका में सबसे नीचे चल रही राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स और किंग्स इलेवन पंजाब का लक्ष्य शनिवार को अपने लीग अभियान को जीत के साथ समाप्त करने का होगा। लीग की

Advertisement
आईपीएल 2016
आईपीएल 2016 ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 20, 2016 • 11:20 PM

विशाखापत्तनम, 20 मई (CRICKETNMORE): इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की अंक तालिका में सबसे नीचे चल रही राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स और किंग्स इलेवन पंजाब का लक्ष्य शनिवार को अपने लीग अभियान को जीत के साथ समाप्त करने का होगा। लीग की अंक तालिका में पुणे और पंजाब के आठ-आठ अंक हैं, लेकिन बेहतर रन रेट के कारण पुणे की टीम एक अंक आगे सातवें स्थान पर है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 20, 2016 • 11:20 PM

आईपीएल में शनिवार को होने वाले मुकाबले में दोनों ही टीम जीत हासिल कर सबसे नीचे काबिज होने से बचना चाहेगी। हालांकि, पुणे और पंजाब दोनों ही प्लेऑफ से बाहर हो चुके हैं।

Trending

अपनी-अपनी टीम की साख बचाने के लिए दोनों टीम के कप्तान लीग के अंतिम मुकाबले में पूरा जोर लगाने की कोशिश करेंगे।

पुणे ने अपने पिछले मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स को मात दी थी और इस जीत से महेंद्र सिंह धौनी की टीम को आत्मविश्वास मिलना चाहिए।

चोटों के कारण अपने स्टीवन स्मिथ, फाफ डु प्लेसिस, केविन पीटरसन और मिशेल मार्श जैसे बेहतरीन खिलाड़ियों को खो चुकी पुणे की टीम अजिंक्य रहाणे जैसे बल्लेबाज पर निर्भर होगी।

मुंबई के रहने वाले सीधे हाथ के बल्लेबाज अब तक पांच अर्धशतक जड़ चुके हैं और वह अपने इस फार्म को जारी रखना चाहेंगे। वहीं, धौनी, सौरभ तिवारी और हरफनमौला खिलाड़ी तिशारा परेरा टीम के लिए अपने योगदान में असंगत रहे हैं।

धौनी की टीम का ध्यान शनिवार के मुकाबले में उस्मान ख्वाजा और जॉर्ज बेले की जोड़ी पर होगा। टीम के गेंदबाजों में स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने अब तक टूर्नामेंट में अपनी अच्छी छाप छोड़ी है। हालांकि, पुणे के पास मुरुगम अश्विन ओर एडम जाम्पा, अशोक दिंडा और आर.पी. सिह जैसे बल्लेबाज भी हैं।

पुणे के खिलाफ पंजाब की टीम भी अपने जीत के लक्ष्य से मैदान में कदम रखेगी। टीम 2010 आईपीएल संस्करण में भी अंक तालिका में सबसे नीचे थी।

आईपीएल के मध्यांतर में डेविड मिलर के स्थान पर मुरली विजय को पंजाब की कमान सौंपने के बाद भी टीम के स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया और खराब बल्लेबाजी के कारण रन रेट में सुधार नहीं हुआ।

पंजाब टीम की बल्लेबाजी विजय और हाशिम अमला पर निर्भर होगी। अमला ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 96 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी।

ग्लेन मैक्सवल इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए, तो वहीं उम्मीद जताई जा रही है कि डेविड मिलर, रिद्धमान साहा और हरफनमौला मार्कस स्टोइनिस मध्यमक्रम की बल्लेबाजी में बढ़ोतरी करेंगे।

पंजाब के गेंदबाजों में संदीप शर्मा (14 विकेट), मोहित शर्मा (12 विकेट) और अक्षर पटेल (12 विकेट) शामिल हैं, जिन पर टीम के लिए बेहतरीन गेंदबाजी करने की जिम्मेदारी होगी।

एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement