अप्रैल 06, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): बीसीसीआई ने इस बार इंडियन प्रीमियर लीग में आठ अलग-अलग शहरों में ओपनिंग सेरेमनी आयोजित कराने का फैसला किया है। इसी के तहत बुधवार को उदघाटन मैच से पहले हैदराबाद शहर में एक्ट्रेस एमी जैक्सन के नृत्य के साथ रंगारंग कार्यक्रम का आगाज हुआ। हालांकि फैंस ने ट्विटर पर जैक्सन के परफॉर्मेंस का खूब मजाक उड़ाया। किसी ने उनके नृत्य को डरावना कहा तो किसी ने कहा कि विराट कोहली उनसे बेहतर डांस करते हैं। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
बहरहाल आज दूसरे दौर में ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन पुणे शहर में किया गया जहां बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख ने अपने साथियों के साथ डांस कर दर्शकों का मन मोह लेने की भरसक कोशिश की। हांलाकि ऐसा करने में वे असफल हुए।
इससे पहले रियलिटी शो "दिल है हिंदुस्तानी" की जज शाल्मली खोल्गड़े की मधुर आवाज से ओपनिंह सेरेमनी कार्यक्रम का आगाज हुआ। सलमान खान की फिल्म सुल्तान में "बेबी को बेस पसंद है" से ख्याति प्राप्त कर चुकीं शाल्मली ने अपनी मधुर आवाज का जलवा बिखेरा। फिल्म "ये जवानी है दीवानी" का उनका गीत "बलम पिचकारी, जो तूने मुझे..." भी खासा लोकप्रिय हुआ था।