Advertisement

8 मैच में 490 रन और 11 विकेट, रियान पराग ने तूफानी फॉर्म से खटखटाया टीम इंडिया का दरवाजा, ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर बने

रियान पराग (Riyan Parag) ने मंगलवार (31 अक्टूबर) को मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में बंगाल के खिलाफ खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 में तूफानी अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। 21 साल पराग ने 31 गेंदों में...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma October 31, 2023 • 20:44 PM
 Riyan Parag becomes the first player in history to score 7 consecutive fifties in T20s
Riyan Parag becomes the first player in history to score 7 consecutive fifties in T20s (Image Source: Google)
Advertisement

रियान पराग (Riyan Parag) ने मंगलवार (31 अक्टूबर) को मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में बंगाल के खिलाफ खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 में तूफानी अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। 21 साल पराग ने 31 गेंदों में 2 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 50 रन की पारी खेली। उनकी इस पारी की बदौलत असम 8 विकेट से जीत हासिल कर के क्वार्टरफाइनल में पहुंच गई है। इस शानदार पारी के साथ पराग ने कई खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। 

ऐसा करने वाले दुनिया के पहले पुरूष क्रिकेटर

Trending


पराग ने लगातार सातवीं टी-20 पारी में पचास या उससे ज्यादा रन की पारी खेली है। वह दुनिया के पहले पुरूष क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने लगातार सात मैच में पचास या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। इसके अलावा वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के एक सीजन में सात पचास प्लस स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं। 

एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड भी पराग ने अपने नाम कर लिया है। मौजूदा टूर्नामेंट में वह 39 छक्के जड़ चुके हैं। साथ ही वह इस टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों में दूसरे स्थान पर आ गए हैं। उनके 40 पारियों में 91 छक्के हो गए हैं। 

Also Read: Live Score

पराग ने अपनी शानदार फॉर्म से टीम इंडिया में एंट्री के लिए अपनी दावेदारी पेश की है। बता दें कि आईपीएल में पराग राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा हैं। 


Cricket Scorecard

Advertisement