रियान पराग (Riyan Parag) ने मंगलवार (31 अक्टूबर) को मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में बंगाल के खिलाफ खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 में तूफानी अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। 21 साल पराग ने 31 गेंदों में 2 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 50 रन की पारी खेली। उनकी इस पारी की बदौलत असम 8 विकेट से जीत हासिल कर के क्वार्टरफाइनल में पहुंच गई है। इस शानदार पारी के साथ पराग ने कई खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं।
ऐसा करने वाले दुनिया के पहले पुरूष क्रिकेटर
पराग ने लगातार सातवीं टी-20 पारी में पचास या उससे ज्यादा रन की पारी खेली है। वह दुनिया के पहले पुरूष क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने लगातार सात मैच में पचास या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। इसके अलावा वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के एक सीजन में सात पचास प्लस स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं।