रियान पराग का कहर, मोईन अली ने फेंका IPL इतिहास का चौथा सबसे महंगा ओवर (Image Source: X)
कोलकाता नाइट राइडर्स के स्पिनर मोईन अली ने राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग के सामने अपना तीसरा ओवर डाला, जो आईपीएल इतिहास का चौथा सबसे महंगा ओवर बन गया। इस ओवर में पराग ने लगातार पांच छक्के जड़कर मोईन और केकेआर दोनों के आंकड़े बिगाड़ दिए।
कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए आईपीएल 2025 मुकाबले में केकेआर के गेंदबाज मोईन अली ने पहले दो ओवर में शानदार गेंदबाजी करते हुए 11 रन देकर दो विकेट झटके थे। लेकिन तीसरे ओवर में राजस्थान के कप्तान रियान पराग ने उन पर जबरदस्त हमला बोला।
पराग ने मोईन के ओवर की शुरुआत के पहले गेंद पर शिमरोन हेटमायर से सिंगल लिया और फिर बाकी की सभी पांच गेंदों पर छक्के जड़ दिए। चार छक्के लेग साइड पर और आखिरी छक्का ऑफ साइड पर आया, जब मोईन ने वाइड एंगल से गेंदबाजी करने की कोशिश की थी।