गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2025 का 23वां मुकाबला खेला गया जिसमें गुजरात की टीम ने आसान सी जीत हासिल कर ली। हालांकि, इस मैच के दौरान एक विवाद भी तब देखने को मिला जब रियान पराग को विवादास्पद तरीके से आउट दे दिया गया। इसके बाद पराग अंपायर से भी बहस करते हुए नजर आए।
ये घटना राजस्थान की पारी के 7वें ओवर में देखने को मिली जब कुलवंत खेजरोलिया की गेंद पर पराग को अंपायर ने आउट दे दिया लेकिन बल्लेबाज अंपायर के फैसले से सहमत नहीं था और पराग ने तुरंत रिव्यू लेने का फैसला किया। जब रिप्ले में देखा तो पता चल रहा था कि जब गेंद बल्ले के पास थी तभी बल्ला भी जमीन से कुछ संपर्क में आया था, लेकिन ऐसा होने से ठीक पहले स्निकोमीटर में स्निको नजर आया। नतीजतन, तीसरे अंपायर ने ऑन-फील्ड कॉल के साथ बने रहने का फैसला किया।
अंपायर के इस फैसले से रियान पराग काफी नाखुश हो गए और वो अंपायरों से बहस करने लगे और यहां तक कि उन्होंने अपना बल्ला ड्रेसिंग रूम में पटक दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसे आप नीचे देख सकते हैं।
— Lolzzz (@CricketerMasked) April 9, 2025