टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली को कमर दर्द के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट से बाहर बैठना पड़ा था। उनकी अनुपस्थिति में, केएल राहुल ने भारतीय टीम की कप्तानी की थी जिसमें टीम को सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस टेस्ट में ना सिर्फ भारत हारा बल्कि अफ्रीकी खिलाड़ी भारतीय खिलाड़ियों से उलझते हुए भी नजर आए और इस दौरान टीम को विराट कोहली की कमी साफ खलती दिखी।
ऋषभ पंत और रस्सी वैन डेर डूसन के बीच जो कुछ हुआ उसे पूरी दुनिया ने देखा, वहीं, तीसरे दिन जसप्रीत बुमराह दक्षिण अफ्रीका के युवा मार्को जेनसन से भी भिड़ गए, क्योंकि अफ्रीकी गेंदबाज लगातार बाउंसरों से बुमराह को परेशान कर रहा था। इसके अलावा, राहुल और दक्षिण अफ्रीकी खेमे के बीच भी काफी गहमागहमी देखने को मिली।
अब भारतीय फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि केपटाउन में खेले जाने वाले आखिरी और निर्णायक टेस्ट मैच में कोहली वापसी करेंगे, तो इसी बीच, भारत के घरेलू क्रिकेटर रियान पराग ने अफ्रीकी टीम को चेतावनी भी दे डाली है। पराग ने कहा है कि विराट ने जोहानिसबर्ग में सबकुछ देखा है, अब केपटाउन में बचकर रहना।