Cricket Image for रियान पराग को फैंस कर रहे हैं ट्रोल, आईपीएल के सस्पेंड होने पर कहा था- 'खत्म, टाटा (Image Source: Google)
कोरोनावायरस के चलते आईपीएल 2021 को अनिश्चितकाल के लिये स्थगित कर दिया गया है और अचानक आईपीएल को रोके जाने पर कई क्रिकेटर्स अपने रिएक्शन दे रहे हैं। इसी कड़ी में राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाड़ी रियान पराग (Riyan Parag) ने कुछ ऐसा ट्वीट किया ह, जिसके लिए उनको खूब ट्रोल (Troll) किया जा रहा है।
आईपीएल 2021 को सस्पेंड किए जाने की खबर आते ही रियान पराग ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'खत्म, टाटा, बाय-बाय।' इस ऑलराउंडर खिलाड़ी के इस ट्वीट को फैंस ने बिल्कुल भी पसंद नहीं किया और तुरंत उनके ट्वीट पर कमेंट करते हुए उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।
पराग को ट्रोल करने के साथ-साथ फैंस ने कई मज़ेदार मीम्स भी शेयर किए हैं जो काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं। वहीं, कई फैंस इस युवा खिलाड़ी के ट्वीट पर उन्हें फटकार भी लगाते हुए नजर आ रहे हैं।