Advertisement

रियान Rocked बल्लेबाज Shocked, एक ओवर में चटकाए पाकिस्तान के दो विकेट; देखें VIDEO

रियान पराग ने इंडिया ए और पाकिस्तान ए के बीच खेले जा रहे एसीसी मेंस इमर्जिंग एशिया कप के फाइनल में अपने एक ओवर में दो विकेट चटकाकर भारतीय टीम में मैच में वापसी करवाई है।

Advertisement
रियान Rocked बल्लेबाज Shocked, एक ओवर में चटकाए पाकिस्तान के दो विकेट; देखें VIDEO
रियान Rocked बल्लेबाज Shocked, एक ओवर में चटकाए पाकिस्तान के दो विकेट; देखें VIDEO (Riyan Parag)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jul 23, 2023 • 04:50 PM

Riyan Parag Bowling: इंडिया ए और पाकिस्तान ए के बीच एसीसी मेंस इमर्जिंग एशिया कप 2023 का फाइनल आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में खेला जा रहा है जहां इंडियन टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच में पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाजों ने टीम को जबरदस्त शुरुआती दिलवाई। सईम अयूब और साहिबजादा फरहान, इन दोनों ही खिलाड़ियों ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली जिसके दम पर पाकिस्तान को मजबूत शुरुआत मिली।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
July 23, 2023 • 04:50 PM

पाकिस्तान टीम ने अपने शुरुआती 21 ओवर में महज 2 विकेट खोकर 146 रन बना लिए थे जिस वजह से भारतीय टीम मैच में पीछे नजर आ रही थी, लेकिन इसके बाद कप्तान यश धुल ने रियान पराग को गेंद सौंपी और यहां से मैच भारतीय टीम के लिए पूरी तरह पलट गया। दरअसल, रियान पराग ने अपने दूसरे ओवर में एक के बाद एक गेंद पर पाकिस्तान के दो खिलाड़ियों को आउट किया।

Trending

जी हां, ऐसा ही हुआ। जहां इंडियन टीम के तेज गेंदबाज संघर्ष कर रहे थे, वहीं रियान पराग ने पाकिस्तान की इनिंग के 28वें ओवर में पाकिस्तान को लगातार दो झटके देकर पूरी तरह हिला कर रख दिया। यहां भारतीय ऑलरांडर ने पहले ओमैर यूसुफ को बाउंड्री के पास कैच आउट करवाया और फिर अगली ही गेंद पर कासिम अकरम का खुद एक बेहतरीन कैच पकड़कर विकेट हासिल किया। यही वजह है अब हर कोई रियान पराग की तारीफ कर रहा है।

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

बता दें कि सईम अयूब (59) और साहिबजादा फरहान (65) के बीच पहले विकेट के लिए 121 रनों की साझेदारी हुई थी जिसके बाद मानव सुथार ने भारतीय टीम को सईम अयूब को आउट करके पहला विकेट दिलवाया। इसके बाद पाकिस्तान लगातार अंतराल में अपना विकेट गंवाता रहा जिसके बाद अब खबर लिखे जाने तक पाकिस्तान ने 40 ओवर तक 5 विकेट खोकर 265 रन बना लिये हैं। मैदान पर तैयब ताहिर (80) और मुबासिर खान (13) की जोड़ी बल्लेबाजी कर रही है।

Advertisement

Advertisement