Riyan Parag Bowling: इंडिया ए और पाकिस्तान ए के बीच एसीसी मेंस इमर्जिंग एशिया कप 2023 का फाइनल आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में खेला जा रहा है जहां इंडियन टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच में पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाजों ने टीम को जबरदस्त शुरुआती दिलवाई। सईम अयूब और साहिबजादा फरहान, इन दोनों ही खिलाड़ियों ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली जिसके दम पर पाकिस्तान को मजबूत शुरुआत मिली।
पाकिस्तान टीम ने अपने शुरुआती 21 ओवर में महज 2 विकेट खोकर 146 रन बना लिए थे जिस वजह से भारतीय टीम मैच में पीछे नजर आ रही थी, लेकिन इसके बाद कप्तान यश धुल ने रियान पराग को गेंद सौंपी और यहां से मैच भारतीय टीम के लिए पूरी तरह पलट गया। दरअसल, रियान पराग ने अपने दूसरे ओवर में एक के बाद एक गेंद पर पाकिस्तान के दो खिलाड़ियों को आउट किया।
2 ball 2 wickets.
— JayGawas (@JayGawas14) July 23, 2023
Riyan Parag
IND vs PAK Emerging Asia Cup. pic.twitter.com/e9b4G9LQ1a
जी हां, ऐसा ही हुआ। जहां इंडियन टीम के तेज गेंदबाज संघर्ष कर रहे थे, वहीं रियान पराग ने पाकिस्तान की इनिंग के 28वें ओवर में पाकिस्तान को लगातार दो झटके देकर पूरी तरह हिला कर रख दिया। यहां भारतीय ऑलरांडर ने पहले ओमैर यूसुफ को बाउंड्री के पास कैच आउट करवाया और फिर अगली ही गेंद पर कासिम अकरम का खुद एक बेहतरीन कैच पकड़कर विकेट हासिल किया। यही वजह है अब हर कोई रियान पराग की तारीफ कर रहा है।
Riyan Parag: The Superstar
— FanCode (@FanCode) July 23, 2023
India back in the game. #INDvPAKonFanCode #ACCMensEmergingTeamsAsiaCup #RiyanParag pic.twitter.com/frN9PwxVbF