Riyan Parag को नामिबिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए बनाया गया कप्तान, एतेहासिक सीरीज में संभालेंगे कम (Image Source: Twitter)
रियान पराग (Riyan Parag) को नामिबिया के खिलाफ होने वाली पांच वनडे मैचों की सीरीज के लिए असम की टीम का कप्तान बनाया गया है। यह सीरीज 21 जून से विंडहोक के एफएनबी क्रिकेट ग्राउंड में खेली जाएगी। यह ऐतिहासिक सीरीज दोनों टीमों के लिए एक महत्वपूर्ण साबित हो सकती है, क्योंकि यह उभरती प्रतिभाओं को इंटरनेशनल मंच पर प्रतिस्पर्धा करने का अवसर प्रदान करेगी।
आईपीएल 2025 में पराग ने राजस्थान रॉयल्स के लिए 166.53 की स्ट्राईक रेट से 393 रन बनाए थे। इस सीजन उन्होंने संजू सैमसन की गैरमौजूदगी मे कई मुकाबले में राजस्थान की टीम की कप्तानी भी की।
नामिबिया के खिलाफ इस सीरीज के लिए चुनी गई इस असम टीम में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों की मिश्रण है। घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के चलते डेनिश दास, आकाश सेनगुप्ता, और परवेज मुसरफ को टीम में जगह मिली है।