Advertisement

Riyan Parag को नामिबिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए बनाया गया कप्तान, एतेहासिक सीरीज में संभालेंगे कमान

रियान पराग (Riyan Parag) को नामिबिया के खिलाफ होने वाली पांच वनडे मैचों की सीरीज के लिए असम की टीम का कप्तान बनाया गया है। यह सीरीज 21 जून से विंडहोक के एफएनबी क्रिकेट ग्राउंड में खेली जाएगी। यह ऐतिहासिक

Advertisement
Riyan Parag को नामिबिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए बनाया गया कप्तान, एतेहासिक सीरीज में संभालेंगे कम
Riyan Parag को नामिबिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए बनाया गया कप्तान, एतेहासिक सीरीज में संभालेंगे कम (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 12, 2025 • 02:09 PM

रियान पराग (Riyan Parag) को नामिबिया के खिलाफ होने वाली पांच वनडे मैचों की सीरीज के लिए असम की टीम का कप्तान बनाया गया है। यह सीरीज 21 जून से विंडहोक के एफएनबी क्रिकेट ग्राउंड में खेली जाएगी। यह ऐतिहासिक सीरीज दोनों टीमों के लिए एक महत्वपूर्ण साबित हो सकती है, क्योंकि यह उभरती प्रतिभाओं को इंटरनेशनल मंच पर प्रतिस्पर्धा करने का अवसर प्रदान करेगी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 12, 2025 • 02:09 PM

आईपीएल 2025 में पराग ने राजस्थान रॉयल्स के लिए 166.53 की स्ट्राईक रेट से 393 रन बनाए थे। इस सीजन उन्होंने संजू सैमसन की गैरमौजूदगी मे कई मुकाबले में राजस्थान की टीम की कप्तानी भी की। 

नामिबिया के खिलाफ इस सीरीज के लिए चुनी गई इस असम टीम में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों की मिश्रण है। घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के चलते डेनिश दास, आकाश सेनगुप्ता, और परवेज मुसरफ को टीम में जगह मिली है। 

वहीं नामिबिया टीम की कप्तानी अनुभवी गेराहर्ड इरास्मस करेंगे। वहीं टीम में  जे जे स्मिट और जान निकोल लोफ्टी-ईटन जैसे खिलाड़ी भी शामिल है। नामीबिया ने इससे पहले पंजाब और कर्नाटक जैसी भारतीय घरेलू ताकतवर टीमों के खिलाफ सीरीज की मेजबानी की है। असम के खिलाफ आगामी सीरीज भारतीय टीमों के साथ उच्च गुणवत्ता वाले सीमित ओवरों के मुकाबलों में शामिल होने की उनकी प्रवृत्ति को जारी रखेगी।

असम की टीम: रियान पराग (कप्तान), डेनिश दास, प्रद्युन सैकिया, राहुल हजारिका, ऋषव दास, सिबसंकर रॉय, सुभम मंडल, आकाश सेनगुप्ता, अमलानज्योति दास, कुणाल सरमा, मृण्मय दत्ता, परवेज मुसरफ, स्वरूपम पुरकायस्थ, अभिषेक ठाकुरी (विकेटकीपर), अनुराग तालुकदार (विकेटकीपर), रूहीनंदन पेगु (विकेटकीपर), सुमित घडीगांवकर (विकेटकीपर), अविनोव चौधरी, भार्गव दत्ता, दर्शन राजबोंगशी, दीपज्योति सैकिया, मुख्तार हुसैन, राहुल सिंह, सिद्धार्थ सरमाह।

Also Read: LIVE Cricket Score

नामीबिया की टीम: गेरहार्ड इरास्मस (कप्तान), जान फ्राइलिनक, मालन क्रूगर, निकोलास डेविन, डायलन लीचर, जान निकोल लोफ्टी-ईटन, जे जे स्मिट, जेपी कोट्ज़े (विकेटकीपर), लोहान लोवरेंस (विकेटकीपर), ज़ेन ग्रीन (विकेटकीपर), बेन शिकोंगो, बर्नार्ड शोल्ट्ज़, हैंड्रे क्लाज़िंज, जैक ब्रासेल, जान-इज़ाक डिविलियर्स, रूबेन ट्रम्पेलमैन, तांगेनी लुंगामेनी।

Advertisement
Advertisement