भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंग्लैंड के खिलाफ आगामी पांच मैचों की सीरीज के पहले दो टेस्ट मैचों के लिए शुक्रवार को 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी। इस टीम में कुलदीप यादव और अक्षर पटेल की वापसी हुई है जबकि टखने की चोट के बाद वापसी कर रहे अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को पहले दो टेस्ट से बाहर रखा गया है। वहीं, विकेटकीपर के रूप में ध्रुव जुरेल को भी टीम में चुना गया है और जुरेल के सेलेक्शन से एकतरफ फैंस हैरान हैं तो दूसरी ओर उनके साथी रियान पराग काफी खुश हैं।
रियान पराग ने सोशल मीडिया के जरिए जुरेल के सेलेक्शन पर अपनी खुशी जाहिर की है। पराग ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, 'मेरा लड़का बन गया इंडिया अब रोक के दिखाओ कोई।'
Mera ladka ban gaya INDIA ab rok ke dikhao koi @dhruvjurel21 https://t.co/huTMRUJ8yM
— Riyan Paragg (@ParagRiyan) January 12, 2024
पराग के इस ट्वीट को देखकर कुछ फैंस उन्हें काफी ट्रोल भी कर रहे हैं। वहीं, अगर खुद पराग की बात करें तो उन्होंने भी घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और आकाश चोपड़ा समेत कई पूर्व क्रिकेटर्स ने उनकी तारीफ की है और हो सकता है कि अगर वो अपना ये फॉर्म आईपीएल में भी जारी रखते हैं तो उन्हें भी भारतीय टीम में खेलने का मौका मिल जाए।