Advertisement
Advertisement
Advertisement

रिज़वान ने फिर जीता दिल, अफरीदी के फेक थ्रो पर ऐसे किया रिएक्ट, देखें VIDEO

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का 17वां मुकाबला लाहौर कलंदर्स (Lahore Qalandars) और मुल्तान सुल्तान (Multan Sultans) के बीच खेला गया था। इस मैच में लाहौर की टीम ने 52 रनों से जीत हासिल की है। जिसके साथ ही मुल्तान सुल्तान

Nishant Rawat
By Nishant Rawat February 12, 2022 • 12:43 PM
Cricket Image for रिज़वान ने फिर जीता दिल, अफरीदी के फेक थ्रो पर ऐसे किया रिएक्ट, देखें VIDEO
Cricket Image for रिज़वान ने फिर जीता दिल, अफरीदी के फेक थ्रो पर ऐसे किया रिएक्ट, देखें VIDEO (Image Source: Google)
Advertisement

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का 17वां मुकाबला लाहौर कलंदर्स (Lahore Qalandars) और मुल्तान सुल्तान (Multan Sultans) के बीच खेला गया था। इस मैच में लाहौर की टीम ने 52 रनों से जीत हासिल की है। जिसके साथ ही मुल्तान सुल्तान की टीम को टूर्नामेंट में पहली हार झेलनी पड़ी। हालांकि इसी बीच दोनों ही टीमों के कप्तानों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल  हो रहा जिसे देखकर फैंस रिज़वान की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं।

दरअसल मुल्तान सुल्तान की बैटिंग के दौरान दोनों ही टीमों के कप्तान यानि शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi)और मोहम्मद रिज़वान (Mohammad Rizwan) आमने-सामने थे। पाकिस्तान के इस तेज गेंदबाज़ ने रिज़वान को आग उगलती बॉल डिलिवर की, जिस पर रिज़वान इस शानदार गेंदबाज़ी को सम्मान देते नज़र आए। लेकिन इसके तुंरत बाद ही अफरीदी ने तेज गेंदबाज़ों वाले तेवर दिखाए और बॉल पकड़ने की कोशिश करते हुए रिज़वान की तरफ फेक थ्रो करते कैमरे में कैद हो गए।

Trending


अफरीदी के इन तेवरों को देखते हुए रिज़वान ने कोई आक्रमक अंदाज़ नहीं दिखाया बल्कि उनकी तरफ देखते हुए गेंदबाज़ों को गले लगाने का रिएक्शन देते हुए दिखाई दिये। अब रिज़वान का यहीं वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैंस को काफी पसंद भी आ रहा है। 

बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब रिज़वान ने खिलाड़ियों के लिए ऐसा रिएक्शन दिया हो। इससे  भी उन्हें अपनी टीम के गेंदबाज़ों और फील्डर के साथ ऐसा करता हुआ देखा गया है।

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

मैच की बात करें तो मुल्तान सुल्तान ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया था, जिसके बाद लाहौर कलंदर्स की टीम ने चार विकेटों के नुकसान पर 182 रन बनाए। जिसका पीछा करते हुए मुल्तान सुल्तान की टीम सिर्फ 130 रन ही बना सकी और ऑल आउट हो गई।


Cricket Scorecard

Advertisement