पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का 17वां मुकाबला लाहौर कलंदर्स (Lahore Qalandars) और मुल्तान सुल्तान (Multan Sultans) के बीच खेला गया था। इस मैच में लाहौर की टीम ने 52 रनों से जीत हासिल की है। जिसके साथ ही मुल्तान सुल्तान की टीम को टूर्नामेंट में पहली हार झेलनी पड़ी। हालांकि इसी बीच दोनों ही टीमों के कप्तानों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा जिसे देखकर फैंस रिज़वान की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं।
दरअसल मुल्तान सुल्तान की बैटिंग के दौरान दोनों ही टीमों के कप्तान यानि शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi)और मोहम्मद रिज़वान (Mohammad Rizwan) आमने-सामने थे। पाकिस्तान के इस तेज गेंदबाज़ ने रिज़वान को आग उगलती बॉल डिलिवर की, जिस पर रिज़वान इस शानदार गेंदबाज़ी को सम्मान देते नज़र आए। लेकिन इसके तुंरत बाद ही अफरीदी ने तेज गेंदबाज़ों वाले तेवर दिखाए और बॉल पकड़ने की कोशिश करते हुए रिज़वान की तरफ फेक थ्रो करते कैमरे में कैद हो गए।
अफरीदी के इन तेवरों को देखते हुए रिज़वान ने कोई आक्रमक अंदाज़ नहीं दिखाया बल्कि उनकी तरफ देखते हुए गेंदबाज़ों को गले लगाने का रिएक्शन देते हुए दिखाई दिये। अब रिज़वान का यहीं वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैंस को काफी पसंद भी आ रहा है।
Awwww #HBLPSL7 l #LevelHai l #LQvMS pic.twitter.com/Lcz03H0tqe
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) February 11, 2022