Advertisement

RJ Mahvash ने किया बड़ा खुलासा, बताया- 'चहल 3 फ्रैक्चर्स के साथ खेले आईपीएल 2025'

भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महवश ने आईपीएल 2025 के खत्म होने के बाद एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि कैसे चहल चोट के बावजूद आईपीएल में खेले।

Advertisement
RJ Mahvash ने किया बड़ा खुलासा, बताया- 'चहल 3 फ्रैक्चर्स के साथ खेले आईपीएल 2025'
RJ Mahvash ने किया बड़ा खुलासा, बताया- 'चहल 3 फ्रैक्चर्स के साथ खेले आईपीएल 2025' (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Jun 06, 2025 • 05:20 PM

भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महवश ने आईपीएल 2025 के खत्म होने के बाद एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि कैसे चहल चोट के बावजूद आईपीएल में खेले। आरजे महवश ने एक दिल को छू लेने वाली पोस्ट में खुलासा किया कि युजवेंद्र चहल ने चोट के बावजूद आईपीएल 2025 सीजन खेला। चहल ने टूर्नामेंट में कुल तीन मैच मिस किए थे, जिसमें आरसीबी के खिलाफ क्वालीफायर 1 भी शामिल था क्योंकि वो कलाई की चोट से उबर नहीं पाए थे।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
June 06, 2025 • 05:20 PM

हालांकि, महवश की एक पोस्ट से अब पता चला है कि स्पिनर की सीजन में कुछ मैचों के बाद पसलियों में फ्रैक्चर हो गया था। उन्होंने ये भी कहा कि चहल की गेंदबाजी करने वाली उंगली बाद में फ्रैक्चर हो गई और उन्होंने पूरे सीजन के दौरान दर्द के बावजूद खेला। महवश ने चोटों के बावजूद हार न मानने के लिए चहल की तारीफ की और कहा कि ये उनकी टीम के लिए भावना को दर्शाता है।

महवश ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट करते हुए लिखाष "वो लड़े, डटे रहे और आखिरी मैच तक खेले और युजवेंद्र चहल के लिए विशेष पोस्ट क्योंकि लोगों को ये नहीं पता कि कुछ मैचों के बाद ही उनकी पसलियां टूट गई थीं और बाद में उनकी गेंदबाजी की उंगली भी टूट गई, इस लड़के ने 3 फ्रैक्चर के साथ पूरा सीजन खेला। हम सभी ने उसे दर्द में चिल्लाते और रोते हुए देखा है, लेकिन उसे कभी हार मानते नहीं देखा। मेरा मतलब है कि तुममें कितनी योद्धा भावना है यार।"

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Mahvash (@rj.mahvash)

Also Read: LIVE Cricket Score

महवश ने पंजाब किंग्स टीम के प्रदर्शन और फाइनल में आखिरी गेंद तक लड़ने के लिए भी उनकी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इस सीजन में टीम का समर्थक होना उनके लिए सम्मान की बात है। उन्होंने खिताब जीतने के लिए आरसीबी और उनके प्रशंसकों को बधाई दी। आगे महवश ने लिखा, "टीम आखिरी गेंद तक लड़ती रही। इस साल इस टीम का समर्थक होना सम्मान की बात है। बढ़िया खेला लड़कों। इन तस्वीरों में दिख रहे सभी लोग मेरे दिल के करीब हैं। अगले साल मिलते हैं। साथ ही, खिताब जीतने के लिए आरसीबी और प्रशंसकों को बहुत-बहुत बधाई। सभी ने खेला और कड़ी मेहनत की। क्रिकेट और आईपीएल। फिर से भगवान। हम भारतीयों के लिए वाकई एक त्यौहार है।"

Advertisement
Advertisement