भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और मशहूर रेडियो जॉकी RJ महवश को लेकर सोशल मीडिया पर एक बार फिर चर्चाओं का दौर तेज़ हो गया है। हाल ही में सामने आई जानकारी के मुताबिक, दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को फॉलो करना बंद कर दिया है। इस कदम के बाद उनके रिश्ते को लेकर नई अटकलें लगाई जा रही हैं और फैंस के बीच उत्सुकता बढ़ गई है।
इस पूरे मामले में दिलचस्प मोड़ तब आया, जब RJ महवश ने सोशल मीडिया पर एक रील शेयर की, जो देखते ही देखते वायरल हो गई। इस वीडियो में वो रिश्तों में व्यक्तिगत सीमाओं और मानसिक शांति के महत्व पर खुलकर बात करती नजर आती हैं। रील में महवश ये साफ कहती हैं कि अब वो किसी और के व्यवहार, भावनात्मक उतार-चढ़ाव या समस्याओं को संभालने की ज़िम्मेदारी नहीं लेना चाहतीं।
उनका मानना है कि खुद की मानसिक शांति सबसे ऊपर है और किसी भी तरह के टॉक्सिक या उलझाऊ रिश्ते के लिए अब उनकी ज़िंदगी में जगह नहीं है। फैंस ने इस वीडियो को महवश के मौजूदा सोच का प्रतिबिंब माना है और इसे हालिया सोशल मीडिया गतिविधियों से जोड़कर देखा जा रहा है। कई यूज़र्स ने उनके इस स्पष्ट और आत्मसम्मान से भरे मैसेज की तारीफ की, वहीं कुछ लोगों का मानना है कि ये रील उनके चहल के साथ निजी अनुभव से प्रेरित हो सकती है।