भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है जिसका पहला मुकाबला मेहमानों ने जीतकर अपने नाम किया है। इस मैच के दौरान एक मज़ेदार घटना देखने को मिली थी। दरअसल ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान इंडियन कैप्टन रोहित शर्मा ने अपील ना करने के कारण अपने साथ खिलाड़ी दिनेश कार्तिक की मस्ती मज़ाक में गर्दन पकड़ते हुए उन्हें चेतावनी दी थी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था, अब इस पर घटना पर पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने अपना रिएक्शन दिया है।
रॉबिन उथप्पा का कहना है कि इस घटना के दौरान जो भी हुआ वो बिल्कुल सही था। इसके पीछे का कारण भी पूर्व क्रिकेटर ने बताया। वह बोले, 'कई बार दिनेश कार्तिक काफी ज्यादा रिलैक्स हो जाते हैं। अगर उन्हें पता होता है कि बल्लेबाज़ आउट हैं तो वह रिलेक्स हो जाते हैं। लेकिन रोहित शर्मा ने जो किया वह अच्छा था, उन्होंने दिनेश कार्तिक को चेतावनी दी, उन्होंने उन्हें कम से कम अपील करने के लिए कहा।'
बता दें कि यह घटना ऑस्ट्रेलिया की पारी के 12वें ओवर की आखिरी गेंद पर घटी थी। मैदान पर मैक्सवेल बल्लेबाज़ी कर रहे थे। उमेश यादव की शॉर्ट गेंद बल्लेबाज़ के बैट का बाहरी किनारा लेकर सीधा विकेटकीपर के हाथों में गई थी, लेकिन यहां दिनेश कार्तिक की तरफ से अपील देखने को नहीं मिली।
— Bleh (@rishabh2209420) September 20, 2022