Advertisement

Live मैच में रोहित ने पकड़ी थी DK की गर्दन, अब रॉबिन उथप्पा ने दिया रिएक्शन

रॉबिन उथप्पा का मानना है कि रोहित शर्मा ने दिनेश कार्तिक को चेतावनी देकर बिल्कुल ठीक किया था। ऐसा इसलिए क्योंकि दिनेश कार्तिक काफी रिलैक्स नज़र आ रहे थे।

Advertisement
Cricket Image for Live मैच में रोहित ने पकड़ी थी DK की गर्दन, अब रॉबिन उथप्पा ने दिया रिएक्शन
Cricket Image for Live मैच में रोहित ने पकड़ी थी DK की गर्दन, अब रॉबिन उथप्पा ने दिया रिएक्शन (Rohit Sharma and Dinesh Karthik)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Sep 22, 2022 • 02:48 PM

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है जिसका पहला मुकाबला मेहमानों ने जीतकर अपने नाम किया है। इस मैच के दौरान एक मज़ेदार घटना देखने को मिली थी। दरअसल ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान इंडियन कैप्टन रोहित शर्मा ने अपील ना करने के कारण अपने साथ खिलाड़ी दिनेश कार्तिक की मस्ती मज़ाक में गर्दन पकड़ते हुए उन्हें चेतावनी दी थी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था, अब इस पर घटना पर पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने अपना रिएक्शन दिया है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
September 22, 2022 • 02:48 PM

रॉबिन उथप्पा का कहना है कि इस घटना के दौरान जो भी हुआ वो बिल्कुल सही था। इसके पीछे का कारण भी पूर्व क्रिकेटर ने बताया। वह बोले, 'कई बार दिनेश कार्तिक काफी ज्यादा रिलैक्स हो जाते हैं। अगर उन्हें पता होता है कि बल्लेबाज़ आउट हैं तो वह रिलेक्स हो जाते हैं। लेकिन रोहित शर्मा ने जो किया वह अच्छा था, उन्होंने दिनेश कार्तिक को चेतावनी दी, उन्होंने उन्हें कम से कम अपील करने के लिए कहा।'

Trending

बता दें कि यह घटना ऑस्ट्रेलिया की पारी के 12वें ओवर की आखिरी गेंद पर घटी थी। मैदान पर मैक्सवेल बल्लेबाज़ी कर रहे थे। उमेश यादव की शॉर्ट गेंद बल्लेबाज़ के बैट का बाहरी किनारा लेकर सीधा विकेटकीपर के हाथों में गई थी, लेकिन यहां दिनेश कार्तिक की तरफ से अपील देखने को नहीं मिली।

Also Read: Live Cricket Scorecard

उमेश यादव ने थोड़ा भरोसा दिखाया और लगातार अपील करते रहे। ऐसे में रोहित शर्मा ने डीआरएस का इस्तेमाल करने का फैसला किया। इसी बीच जब रोहित दिनेश कार्तिक के पास पहुंचे तब उन्होंने मस्ती में विकेटकीपर की गर्दन पकड़कर उन्हें भरोसा दिखाकर अपील करने को कहा। बता दें कि यह एक सफल रिव्यू था और इसके बाद मैक्सवेल को आउट होकर पवेलियन वापस जाना पड़ा था।

Advertisement

Advertisement