भारत के कोच गंभीर की उथप्पा ने की जमकर तारीफ, कही दिल खुश कर देने वाली बात
पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने भारत के हेड कोच गौतम गंभीर की जमकर तारीफ करते हुए कहा है कि वह एक शानदार रणनीतिज्ञ और लोगों के बेहतरीन लीडर भी हैं।
भारत के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के अंडर में मेंस क्रिकेट टीम को हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से हार झेलनी पड़ी थी। श्रीलंका ने 27 साल के लंबे इंतजार के बाद भारत के खिलाफ कोई द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीती थी। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज हारने के बाद हेड कोच गंभीर की जमकर आलोचना की जा रही है। इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने गंभीर की लीडरशिप क्वालिटी का समर्थन करते हुए कहा है कि वो सफलता की संस्कृति को बढ़ावा दे सकते हैं। उथप्पा ने गंभीर को महान रणनीतिज्ञ (tactician) भी बताया है।
उथप्पा ने कहा कि, "वह (गंभीर) प्रमुख अवसरों की तलाश करेंगे और उन्हें पकड़ने का प्रयास करेंगे। एक लीडर के रूप में, मैं एक ऐसा एनवायरनमेंट बनाने की उनकी क्षमता की गारंटी ले सकता हूं जो लोगों को आगे बढ़ने में सक्षम बनाता है। वह उस तरह के लीडर हैं - एक महान कप्तान से भी अधिक, वह एक शानदार रणनीतिज्ञ और लोगों के बेहतरीन लीडर भी हैं।"
Trending
भारत द्वारा श्रीलंका के खिलाफ हालिया वनडे सीरीज हारने के बाद, उथप्पा ने कहा कि गंभीर का लक्ष्य अपने ऊपर पड़ने वाले दबाव का अधिकतम लाभ उठाना होगा। पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि, "वह हमेशा ऐसा व्यक्ति रहा है जो दबाव में भी अच्छा प्रदर्शन करता है और लगातार बड़े प्लेटफॉर्म्स पर अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करते रहे है। जहां तक मेरा सवाल है, मैं उनमें इस ग्रुप के लीडर के रूप में वही क्वालिटी देखता हूं।"
Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024
गौतम गंभीर का बतौर हेड कोच के रूप में अगला असाइनमेंट घरेलू मैदान पर बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जो 19 सितंबर से शुरू होगी। वहीं बीसीसीआई ने विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ियों को छोड़कर टेस्ट खिलाड़ियों को निर्देश दिया है कि वो दलीप ट्रॉफी खेले।