Advertisement
Advertisement
Advertisement

Hong Kong Super Sixes: पाकिस्तान से हारी रॉबिन उथप्पा की टीम इंडिया, 5 ओवर में लुटा दिए 120 रन

रॉबिन उथप्पा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम को हांगकांग सुपर सिक्सेस टूर्नामेंट में पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा है। भारतीय टीम 119 रन डिफेंड नहीं कर पाई।

Advertisement
Hong Kong Super Sixes: पाकिस्तान से हारी रॉबिन उथप्पा की टीम इंडिया, 5 ओवर में लुटा दिए 120 रन
Hong Kong Super Sixes: पाकिस्तान से हारी रॉबिन उथप्पा की टीम इंडिया, 5 ओवर में लुटा दिए 120 रन (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Nov 01, 2024 • 02:14 PM

Hong Kong Sixes Tournament IND vs PAK Match: भारतीय क्रिकेट टीम बेशक हर टूर्नामेंट में पाकिस्तान पर हावी रहती है लेकिन शुक्रवार (1 नवंबर) को हांगकांग सुपर सिक्सेस मैच में पाकिस्तानी टीम भारत पर हावी नजर आई और एकतरफा अंदाज में रॉबिन उथप्पा की टीम को हार थमा दी।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
November 01, 2024 • 02:14 PM

रॉबिन उथप्पा की अगुवाई वाली इंडिया सिक्स को पाकिस्तान के हाथों शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। इंडिया सिक्स ने अपने छह ओवरों में 119/2 रन बनाए थे और पहली पारी के बाद ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम ये मैच आसानी से जीत जाएगी, लेकिन पाकिस्तान ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए ये मैच एक ओवर शेष रहते बिना विकेट खोए जीत लिया।

Trending

इस मैच की बात करें तो भारतीय टीम ने कप्तान उथप्पा और भरत चिपली की बदौलत शानदार शुरुआत की, लेकिन उथप्पा फहीम अशरफ की गेंद पर आउट हो गए। आउट होने से पहले उन्होंने सिर्फ 8 गेंदों में ताबड़तोड़ 31 रन बनाए। इसके बाद केदार जाधव बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और केवल 8 रन ही बना सके। हालांकि, चिपली 16 गेंदों पर 53 रन बनाकर नाबाद रहे और बाद में मनोज तिवारी के 7 गेंदों पर 17 रन की पारी की बदौलत इंडिया सिक्स ने 119 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया।

जवाब में पाकिस्तान सिक्स की टीम अलग ही रंग में बल्लेबाजी करने उतरी। उन्होंने इस बड़े से दिखने वाले लक्ष्य को सिर्फ 5 ओवरों में हासिल करके बौना साबित कर दिया। लक्ष्य तक पहुंचने के दौरान उन्होंने कोई विकेट नहीं गंवाया और मोहम्मद अखलाक और आसिफ अली ने क्रमशः 40 और 55 रन बनाए। आसिफ रिटायर्ड आउट हुए जबकि अखलाक नाबाद रहे और फहीम ने 5 गेंदों पर 22 रन बनाए।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

भारत के लिए स्टुअर्ट बिन्नी, जाधव, शाहबाज नदीम और मनोज तिवारी जैसे भारतीय गेंदबाजों में से कोई भी विकेट नहीं ले सका। नदीम ने दो ओवर फेंके और सबसे महंगी इकॉनमी से 28.50 रन प्रति ओवर खर्च किए। आसिफ अली ने अपनी पारी में 7 छक्के लगाए जबकि अखलाक ने 4 छक्के लगाए। फहीम के बल्ले से तीन और छक्के निकले और पाकिस्तान ने भारत को हरा दिया।

Advertisement

Advertisement