Hong Kong Sixes Tournament IND vs PAK Match: भारतीय क्रिकेट टीम बेशक हर टूर्नामेंट में पाकिस्तान पर हावी रहती है लेकिन शुक्रवार (1 नवंबर) को हांगकांग सुपर सिक्सेस मैच में पाकिस्तानी टीम भारत पर हावी नजर आई और एकतरफा अंदाज में रॉबिन उथप्पा की टीम को हार थमा दी।
रॉबिन उथप्पा की अगुवाई वाली इंडिया सिक्स को पाकिस्तान के हाथों शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। इंडिया सिक्स ने अपने छह ओवरों में 119/2 रन बनाए थे और पहली पारी के बाद ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम ये मैच आसानी से जीत जाएगी, लेकिन पाकिस्तान ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए ये मैच एक ओवर शेष रहते बिना विकेट खोए जीत लिया।
इस मैच की बात करें तो भारतीय टीम ने कप्तान उथप्पा और भरत चिपली की बदौलत शानदार शुरुआत की, लेकिन उथप्पा फहीम अशरफ की गेंद पर आउट हो गए। आउट होने से पहले उन्होंने सिर्फ 8 गेंदों में ताबड़तोड़ 31 रन बनाए। इसके बाद केदार जाधव बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और केवल 8 रन ही बना सके। हालांकि, चिपली 16 गेंदों पर 53 रन बनाकर नाबाद रहे और बाद में मनोज तिवारी के 7 गेंदों पर 17 रन की पारी की बदौलत इंडिया सिक्स ने 119 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया।
119 In Six Overs!#Cricket #India pic.twitter.com/SFWy4f0U2F
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) November 1, 2024