विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत ने टी-20 फॉर्मेट में उतना बेहतर प्रदर्शन नहीं किया है, जितना वह टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में कर पाए हैं। टी-20 वर्ल्ड कप में भी दिनेश कार्तिक को उनसे ऊपर चुना जा रहा था, लेकिन अब बड़ा टूर्नामेंट खत्म होने के बाद ऋषभ एक अलग भूमिका निभाते नज़र आ सकते हैं। इसी बीच इंडियन टीम के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा का मानना है कि टी-20 फॉर्मेट में ऋषभ पंत से ओपनिंग करवाई जानी चाहिए। उन्होंने इस मुद्दे पर बात करते हुए एक बड़ा बयान दिया है।
पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने कहा, 'ऋषभ पंत से ओपन करवाना चाहिए। मुझे लगता है कि टी-20 क्रिकेट में वह ओपनिंग करते हुए सबसे ज्यादा सफल रहे चुके हैं और आगे जाकर भी सफल रहेगें। वो मैच विनर है, वो गेम चेंजर है। वो अपनी बैटिंग के दम पर मैच आराम से जीता सकता है। मेरे हिसाब से उनसे ही ओपन करवाना चाहिए।
रॉबिन उथप्पा ने बड़ा बयान देते हुए भविष्यवाणी की। रॉबिन का मानना है कि आने वाले समय में ऋषभ पंत ओपनर के तौर पर एक बड़े क्रिकेटर बन सकते हैं। उन्होंने कहा, 'मेरा मानना है कि अगले 10 सालों में ऋषभ पंत टी-20 क्रिकेट में ओपनर के तौर पर बहुत बड़ा क्रिकेटर होने वाला है।' बता दें कि इससे पहले भी पूर्व क्रिकेटर ने ऋषभ पंत को ओपनिंग की जिम्मेदारी सौंपने की वकालत की है।
