'सोशल मीडिया ने मेरा ध्यान भंग कर दिया है, क्या कोई और भी ऐसा महसूस करता है'
पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर के बेटे रोहन गावस्कर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। रोहन गावस्कर जिन्होंने टीम इंडिया के लिए 11 वनडे इंडरनेशनल मैच खेले हैं।
पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर के बेटे रोहन गावस्कर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। रोहन गावस्कर जिन्होंने टीम इंडिया के लिए 11 वनडे इंडरनेशनल मैच खेले हैं वह आए दिन कोई ना कोई ट्वीट यो पोस्ट शेयर करके फैंस का ध्यान खींचते हैं। इस बीच रोहन गावस्कर ने अपने हालिया ट्वीट में बहुत बड़ी बात कही है।
रोहन गावस्कर ने ट्वीट कर लिखा, 'सोशल मीडिया ने मेरा ध्यान भंग कर दिया है। मैं पहले एक भूखा पाठक हुआ करता था और लेकिन अब मुझे एक किताब खत्म करना बहुत कठिन लगता है। मुझे अभी भी किताबों की दुकानों में जाना और किताबों से घिरा रहना पसंद है, लेकिन मेरी पढ़ने की भूख कम हो गई है।'
Trending
रोहन गावस्कर ने आगे लिखा, 'यह घटनाओं का एक दुखद मोड़ है। क्या कोई और भी ऐसा ही महसूस करता है।' बता दें कि रोहन गावस्कर क्रिकेट के बाद कमेंट्री में काफी सक्रिय हैं। फैंस रोहन गावस्कर को शानदार हिंदी और इंग्लिश कमेंट्री को जनकर एन्जॉय करते हैं।
Social media has killed my attention span .I used to be a voracious reader and now I find it extremely hard 2 finish a book .I still love going to bookshops & being surrounded by books but my reading appetite has diminished &that’s a sad turn of events. Anyone else feel th same
— Rohan Gavaskar (@rohangava9) October 29, 2021
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
वहीं अगर रोहन गावस्कर के इंटरनेशल करियर की बात करें तो 11 वनडे मैचों में रोहन के नाम 18..88 की औसत से महज 151 रन हैं। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 54 का रहा है। फर्स्ट क्लास मैचों में रोहन का रिकॉर्ड शानदार है। 117 मैचों में रोहन ने 44.19 की औसत के साथ 6938 रन बनाए हैं।