Advertisement

वर्ल्ड कप में रोहित एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं : विराट कोहली

कोहली का मानना है कि रोहित शर्मा भारतीय टीम के अच्छे बल्लेबाजों में से एक है। वह ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में अगले साल

Advertisement
Virat Kohli
Virat Kohli ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 10, 2015 • 11:19 PM

कोलकाता, 13 नवंबर (हि.स.) । कोहली का मानना है कि रोहित शर्मा भारतीय टीम के अच्छे बल्लेबाजों में से एक है। वह ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप में टीम के लिये एक्स फैक्टर साबित हो सकते है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 10, 2015 • 11:19 PM

रोहित भले ही राष्ट्रीय टीम में अंदर बाहर होते रहे है लेकिन श्रीलंका दौरे के लिए कप्तान बनाए गये विराट कोहली को उन पर विश्वास है। उंगली की चोट के कारण अगस्त में इंग्लैंड दौरा बीच में छोड़ना पड़ा था लेकिन मुंबई के इस बल्लेबाज ने श्रीलंका के खिलाफ अभ्यास मैच में 111 गेंदों पर 142 रन बनाकर शानदार वापसी की। कोहली ने कहा कि इस सलामी बल्लेबाज को उनके पसंदीदा स्थान पर उतारा जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि उस जैसा खिलाड़ी अपनी फार्म में हो तो वह वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट में तुरूप का इक्का हो सकता है। जब वह अपनी लय में होता है तो बड़े स्कोर बनाकर आपके लिये मैच जीतता है। टीम के लिये वह बहुत अहम है।

Trending

कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ चौथे वनडे की पूर्व संध्या पर कहा कि पूरी संभावना है कि वह उसी स्थान पर बल्लेबाजी करेगा जिसमें पहले कर रहा था। वर्ल्ड कप में जाने से पहले हम जितना हो सके उसका मनोबल बढ़ाना चाहते हैं। ये दो मैच और ऑस्ट्रेलिया में त्रिकोणीय श्रृंखला से उसे शीर्ष क्रम के बल्लेबाज के रूप में फार्म में वापसी करने में मदद मिलेगी। हम जितना संभव हो सके उसे उतने अधिक ओवर खेलने का मौका देंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/धीरेन्द्र/अनूप

Advertisement

TAGS
Advertisement