आईपीएल में रोहित का लक्ष्य विजयी शुरुआत
मुंबई, 7 अप्रैल (Cricketnmore) : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम-मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने गुरुवार को कहा कि उनकी टीम नौ अप्रैल से शुरू हो रही लीग के नौवें संस्करण में विजयी शुरुआत करना चाहेगी। मौजूदा विजेता मुंबई को
मुंबई, 7 अप्रैल (Cricketnmore): इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम-मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने गुरुवार को कहा कि उनकी टीम नौ अप्रैल से शुरू हो रही लीग के नौवें संस्करण में विजयी शुरुआत करना चाहेगी। मौजूदा विजेता मुंबई को आईपीएल में अपना पहला मैच शनिवार को वानखेड़े स्टेडियम में नई फ्रेंचाइजी पुणे राइजिंग सुपर जाएंट्स के खिलाफ खेलना है।
रोहित ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, "पिछले कुछ सालों से मुबंई को अच्छी शरुआत नहीं मिल रही है। टीम का ध्यान इस समय अच्छी शुरुआत पर है। टूर्नामेंट की विजयी शुरुआत करना काफी अहम है।"
Trending
उन्होंने कहा, "टी-20 में सारा खेल अच्छी शुरुआत का है। अच्छी शुरुआत काफी महत्वपूर्ण है। हमारा ध्यान इसी पर है।"
मुंबई पिछले दो साल से अपने शुरुआती मैच जीतने में कामयाब नहीं रही थी, लेकिन कप्तान का मानना है कि इस बार ऐसा नहीं होगा।
कप्तान ने कहा, "जाहिर तौर पर शुरुआती जीत जरूरी है ताकि हम अगले मैच में सकारात्मक मानसिकता के साथ जाएं। आईपीएल इस तरह का लीग है जहां हम एक बार में एक ही मैच पर ध्यान दे सकते हैं।"
उन्होंने कहा, "मुंबई के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीम है। उन्होंने जिस तरह की क्रिकेट खेली है वह शानदार है। हम उन्हें एक टीम के तौर पर हमेशा याद रखेंगे। हर किसी को उनके खिलाफ मैच ना खेल पाने का मलाल रहेगा क्योंकि वह एक शानदार प्रतियोगी थे।"
रोहित ने कहा कि महेन्द्र सिंह धौनी के नेतृत्व करने वाली टीम पुणे भी जीत के साथ शुरुआत करना चाहेगी और उनकी टीम इस मुकाबले के लिए तैयार है।
रोहित ने कहा, "यह नई टीम है। टीम के कुछ खिलाड़ी चेन्नई की टीम के हैं, लेकिन यह वही टीम नहीं है। मैं धौनी को जानता हूं। वह भी विजयी शुरुआत चाहते होंगे। हम इस मैच के दूसरे मैच की तरह लेंगे।"
एजेंसी