साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में विराट कोहली ने कमाल की लय में बल्लेबाज़ी करते हुए अपना 52वां वनडे शतक जड़ा। उनके शतक के साथ ही रोहित शर्मा का रिएक्शन सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जहां हिटमैन अपनी सीट से उठकर कोहली की पारी पर जोशीला जश्न मनाते दिखे।
रांची के JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम में रविवार(30 नवंबर) को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहले वनडे में विराट कोहली एक बार फिर अपने बेहतरीन रूप में नज़र आए। दिग्गज बल्लेबाज़ ने शानदार अंदाज़ में अपना 52वां वनडे शतक जड़ दिया। उनकी इस क्लासिक पारी के दौरान रोहित शर्मा का एनिमेटेड सेलिब्रेशन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जहां वह खड़े होकर ताली बजाते और जोशीले अंदाज में चियर करते दिखे।
VIDEO:
Both Kohli and Rohit came prepared to shove Gambhir, man pic.twitter.com/8nTDXKN69W Ashwin Kumar (ashwin kumarV) November 30, 2025