6, 5, 23, 8, 2, 52, 0, 8, 18, 11, 3, 6, 10: बद से बदतर हो गई है Rohit Sharma की फॉर्म! क्या आ गया है रिटायरमेंट लेने का समय?
ब्रिसबेन टेस्ट की पहली इनिंग में रोहित शर्मा ने 27 बॉल का सामना करके सिर्फ 10 रन बनाए और फिर वो पैट कमिंस की ऑफ स्टंप की बॉल पर अपने बैट का ऐज देकर विकेटकीपर को कैच थमा बैठे।
Rohit Shamra Flop In Last 13 Test Innings: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS Test) के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला ब्रिसबेन के द गाबा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां टीम इंडिया की पहली इनिंग में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एक बार फिर बुरी तरह फ्लॉप हुए हैं। हिटमैन ने ब्रिसबेन टेस्ट की पहली इनिंग में 27 बॉल का सामना करके सिर्फ 10 रन बनाए और फिर वो पैट कमिंस की ऑफ स्टंप की बॉल पर अपने बैट का ऐज देकर विकेटकीपर को कैच थमा बैठे।
बद से बदतर हो गई Rohit Sharma की फॉर्म
Trending
रोहित शर्मा बेहद खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। ये देखकर अब फैंस भी बुरी तरह भड़क गए हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें रिटायरमेंट लेने का सुझाव दे रहे हैं। गौरतलब है कि हिटमैन ने अपनी आखिरी 13 टेस्ट इनिंग में सिर्फ एक ही हाफ सेंचुरी (6, 5, 23, 8, 2, 52, 0, 8, 18, 11, 3, 6, 10) बनाई है। रोहित के आंकड़ें डराने वाले हैं क्योंकि वो इस दौरान सात बार सिंगल डिजिट और एक बार तो बिना खाता खोले ही आउट हुए हैं।
Rohit Sharma falls cheaply again, leaving India in serious trouble.
— Vipin Tiwari (@Vipintiwari952) December 17, 2024
Rohit Sharma’s last 13 innings:
6, 5, 23, 8, 2, 52, 0, 8, 18, 11, 3, 6, 10.
pic.twitter.com/M7CeO3LhSh
बेहद खराब हैं ऑस्ट्रेलिया में आंकड़ें
गौरतलब है कि साल 2024 की शुरुआत से ही टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा संघर्ष कर रहे हैं। वो इस साल अब तक 13 टेस्ट की 24 इनिंग में सिर्फ 26 की औसत से 607 रन ही बना पाए हैं। बात करें अगर ऑस्ट्रेलिया में रोहित के आंकड़ों की तो यहां उन्होंने अपने करियर की शुरुआत से अब तक 9 टेस्ट की 17 इनिंग में महज़ 26 की औसत से 427 रन जोड़े हैं। ऑस्ट्रेलिया में उन्होंने सिर्फ 3 हाफ सेंचुरी मारी हैं। डैडी हंड्रेड जड़ने वाले रोहित यहां एक भी सेंचुरी नहीं लगा पाए हैं।
Rohit Sharma's lean patch continues..#AUSvIND #Australia #TeamIndia #Cricket pic.twitter.com/5leZGSKH9W
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) December 17, 2024
BGT 2024-25 में फ्लॉप हुए हिटमैन
Also Read: Funding To Save Test Cricket
बात करें अगर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में हिटमैन के प्रदर्शन की तो उन्होंने एडिलेड टेस्ट की दो पारी और ब्रिसबेन टेस्ट की पहली पारी को मिलाकर तीन इनिंग में सिर्फ 19 रन बनाए हैं। एडिलेड में उन्होंने महज़ 3 और 6 रनों की पारी खेली थी। वहीं अब वो ब्रिसबेन में सिर्फ 10 रन की पारी खेलकर आउट हो गए हैं। यही वजह है फैंस हिटमैन को टेस्ट से रिटायरमेंट लेने को कह रहे हैं।