रोहित शर्मा बने ‘छक्कों के बादशाह’,इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने!
11 दिसंबर,नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी-20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा ने तूफानी अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। रोहित ने 34 गेंदों में 6 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 71 रन की
11 दिसंबर,नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी-20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा ने तूफानी अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। रोहित ने 34 गेंदों में 6 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 71 रन की बेहतरीन पारी खेली।
अपनी पारी में लगाए 5 छक्कों के साथ ही रोहित ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 400 छक्के पूरे कर लिए हैं। हिटमैन ये कारनामा करने वाले भारत के पहले और दुनिया के तीसरे क्रिकेटर बन गए हैं।
Trending
इस पारी के बाद रोहित के इंटरनेशनल क्रिकेट में 404 छक्के हो गए हैं।
रोहित से पहले वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (534 छक्के) और पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी (476 छक्के) ने ही इंटरनेशनल क्रिकेट में 400 या उससे ज्यादा छक्के लगाने का कारनामा किया था।
बता दें कि रोहित पिछले दो मैचों में फ्लॉप रहे थे,लेकिन इस मुकाबले में उन्होंने शानदार वापसी करते हुए अर्धशतक जड़ा। राहुल के साथ मिलकर रोहित ने पहले विकेट के लिए 11.4 ओवरों में 135 रन जोड़े।