LIVE मैच में शुभमन गिल पर भड़के रोहित शर्मा, गंदी बात स्टंप में हुई कैद, देखें VIDEO
भारत और ऑस्ट्रलिया के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेले जा रहे है सीरीज के चौथे और आखिरी मैच में मेहमान टीम ने पहली पारी में 480 रन का विशाल स्कोर बनाया। दूसरे दिन के खेल के दौरान भारतीय
भारत और ऑस्ट्रलिया के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेले जा रहे है सीरीज के चौथे और आखिरी मैच में मेहमान टीम ने पहली पारी में 480 रन का विशाल स्कोर बनाया। दूसरे दिन के खेल के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कुछ ऐसा कर दिया कि जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है।
रोहित मैदान पर अपने मजाकिया अंदाज के लिए जानें जाते हैं और ऐसा ही कुछ उन्होंने अहमदाबाद टेस्ट मैच के दूसरे दिन किया। ऑस्ट्रलिया का स्कोर 133 ओवर में 6 विकेट खोकर 384 रन था उस समय ख्वाजा 164 रन बनाकर और मिचेल स्टार्क 4 रन बनाकर खेल रहे थे। ठीक उसी समय रोहित ने मजाकिया अंदाज में युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को कोस दिया। उनकी बाद स्टंप माइक में कैद हो गई। उन्होंने गिल को कहा, ""अबे गिल...बक ** दी क्यू कर रहा है?"
Trending
बता दें कि ऑस्ट्रलिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन उस्मान ख्वाजा ने बनाये। उन्होंने 422 गेंद में 21 चौको की मदद से 180 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। उनके अलावा ऑस्ट्रलियाई स्टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन ने भी बल्ले से अपना जलवा दिखाया और टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला शतक जड़ दिया। उन्होंने 170 गेंद का सामना करते हुए 114 रन की शतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 18 चौके भी लगाए।
Epic #RohitSharma #sledging #Shubmangill ….#IndVsAus2023 pic.twitter.com/GuKLyW9uJD
— Rahul (@_Rahul_Singla) March 10, 2023
वहीं गेंदबाजी की बात करें तो रविचंद्रन अश्विन ने अपनी छाप छोड़ी है। उन्होंने अपने करियर में 32वीं बार 5 विकेट हॉल लिए है। अश्विन का ये ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7वां 5 विकेट हॉल था।
Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। अब उनका ये फैसला सही साबित हुआ है क्योंकि बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया था। ऊपरीक्रम के बल्लेबाजों के साथ-साथ निचले क्रम के बल्लेबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है। नाथन लियोन ने 34 और टॉड मर्फी ने 41 रन की अच्छी पारी खेली।