ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे में हर्षित राणा ने मैदान पर कमाल कर दिया। अपनी जबरदस्त गेंदबाजी से उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को चकित कर दिया और भारत को 9 विकेट से जीत दिलाई। खासकर मिचेल ओवेन की विकेट मिली रोहित शर्मा और शुभमन गिल की सुझाई रणनीति के दम पर, जिसने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी को बड़ा झटका दिया।
शनिवार(25 अक्टूबर) को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। शुरुआत में मिचेल मार्श और ट्रैविस हेड ने 61 रन की अच्छी साझेदारी की, लेकिन हर्षित राणा ने अपने दूसरे स्पेल में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की नींव हिला दी।
राणा ने अपनी गति, बाउंस और मिश्रण से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को बार-बार चौंकाया। उन्होंने मिचेल ओवेन(1 रन), एलेक्स केरी(24 रन), कूपर कोनोली(23 रन) और जोश हेजलवुड(0) को आउट कर चार अहम विकेट झटके। खास बात रही मिचेल ओवेन की विकेट, जो पूरी तरह से रोहित शर्मा और शुभमन गिल की सुझाई रणनीति के चलते मिली।