Rohit Sharma aims to surpass Sachin Tendulkar and Mohammad Azharuddin in elusive ODI batting lists (Image Source: Google)
भारतीय कप्तान औऱ ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पास रविवार (6 फरवरी) को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में महान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा। बता दें कि नियमित कप्तान के तौर पर यह रोहित की पहली वनडे सीरीज है।
सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका
रोहित शर्मा अगर इस मुकाबले में 51 रन बना लेते हैं तो वह वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर को पछाड़कर दूसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे। रोहित ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 31 पारियों में 1523 रन बनाए हैं, वहीं तेंदुलकर के नाम 39 पारियों में 1523 रन दर्ज हैं।
इस लिस्ट में पहले नंबर पर विराट कोहली हैं, जिन्होंने 38 पारियों में 2235 रन बनाए।