Rohit Sharm (© IANS)
मुंबई, 29 अक्टूबर (CRICKETNMORE)| भारत ने यहां ब्रेबॉन स्टेडियम में सोमवार को खेले जा रहे चौथे वनडे मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ निर्धारित 50 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 377 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया है। भारत को इस स्कोर तक पहुंचाने में रोहित शर्मा और अंबाती रायडू का अहम योगदान रहा। देखें पूरा स्कोरकार्ड
रोहित ने 137 गेंदों में 20 चौके और चार छक्कों की मदद से 162 रनों की पारी खेली। वहीं रायडू ने 81 गेंदों में आठ चौके और चार छक्के लगाते हुए 100 रन बनाए। रोहित का यह वनडे करियर का 21वां शतक है जबकि रायडू का तीसरा।