Advertisement

IPL 2020: रोहित शर्मा- कीरोन पोलार्ड इतिहास रचने के करीब, केकेआर के खिलाफ बना सकते हैं 2 बड़े रिकॉर्ड

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) के पास शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Kinght Riders) के खिलाफ होने वाले मुकाबले में इतिहास रचने...

Advertisement
Rohit Sharma and Kieron Pollard
Rohit Sharma and Kieron Pollard (Image Credit: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 16, 2020 • 01:46 PM

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) के पास शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Kinght Riders) के खिलाफ होने वाले मुकाबले में इतिहास रचने का मौका होगा। दोनों ही मौजूदा मुंबई इंडियंस की टीम के सबसे पुराने खिलाड़ी हैं। पोलार्ड ने 2010 में और रोहित 2011 में मुंबई की टीम के साथ जुड़े थे। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 16, 2020 • 01:46 PM

इस सीजन अब तक रोहित ने 216 और पोलार्ड ने 174 रन बनाए हैं। 

Trending

रोहित अगर इस मुकाबले में 56 रन बना लेते हैं तो वह मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में 4000 रन पूरे कर लेंगे। हिटमैन मुंबई के लिए यह कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। 

इसके अलावा 96 रन बनाते ही वह केकेआर के खिलाफ 1000 रन पूरे कर लेंगे। रोहित आईपीएल में एक टीम के खिलाफ 1000 या उससे ज्यादा रन बाने वाले पहले खिलाड़ी बनेंगे। उन्होंने इस सीजन इससे पहले कोलकाता के खिलाफ हुए मुकाबले में 80 रन की धमाकेदार पारी खेली थी। 

वहीं पोलार्ड (2929 रन) अगर 71 रन बना लेते हैं तो मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में अपने 3000 रन पूरे कर लेंगे। कप्तान रोहित के बाद यह मुकाम हासिल करने वाले पोलार्ड मुंबई के दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। 

मौजूदा चैंपियन मुंबई शानदार फॉर्म में है औऱ अब तक इस सीजन में खेले गए सात मैचों में पांच जीत और दो हार के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर काबिज है। 

Advertisement

Advertisement