Advertisement

AUS vs IND 5th Test: रोहित और ऋषभ बाहर! सिडनी टेस्ट के लिए बदल जाएगी टीम इंडिया; हो सकते हैं ये 3 बड़े बदलाव

भारत और ऑस्ट्रेलिया (AUS vs IND) के बीच BGT सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट शुक्रवार, 3 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया प्लेइंग XI में कई बदलाव कर सकती है।

Advertisement
AUS vs IND 5th Test: रोहित और ऋषभ बाहर! सिडनी टेस्ट के लिए बदल जाएगी टीम इंडिया; हो सकते हैं ये 3 बड
AUS vs IND 5th Test: रोहित और ऋषभ बाहर! सिडनी टेस्ट के लिए बदल जाएगी टीम इंडिया; हो सकते हैं ये 3 बड (India Probable Playing XI for 5th Test)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jan 02, 2025 • 01:55 PM

India Playing XI For 5th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया (AUS vs IND) के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy 2024-25) का पांचवां और आखिरी टेस्ट शुक्रवार, 3 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। टीम इंडिया को सीरीज ड्रॉ पर खत्म करने के लिए ये मैच किसी भी हाल में जीतना होगा, यही वजह है सिडनी टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
January 02, 2025 • 01:55 PM

रोहित शर्मा और ऋषभ पंत हो सकते हैं बाहर, ये घातक गेंदबाज़ भी हुआ चोटिल

Trending

टीम इंडिया मौजूदा BGT सीरीज में 2-1 से पीछे हैं। ऐसे में अब कैप्टन रोहित शर्मा और विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत की जगह पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इन दोनों ही खिलाड़ियों को सिडनी टेस्ट से ड्रॉप किया जा सकता है। आपको बता दें कि पूरी सीरीज में अब तक रोहित के बैट से 5 इनिंग में सिर्फ 31 रन आए हैं। वहीं दूसरी तरफ ऋषभ पंत भी 7 इनिंग में सिर्फ 154 रन जोड़ पाए हैं।

ऋषभ पंत की मेलबर्न टेस्ट में लगातार गैर-जिम्मेदाराना शॉट खेलकर आउट होने पर भी खूब आलोचना हुई है। इसके अलावा टीम इंडिया को आखिरी टेस्ट से पहले एक झटका भी लगा है। टीम के तेज गेंदबाज़ आकाश दीप पीठ में अकड़न के कारण सिडनी टेस्ट से बाहर हो गए हैं।

शुभमन गिल और इन खिलाड़ियों की हो सकती है प्लेइंग XI में वापसी

अगर रोहित शर्मा और ऋषभ पंत की प्लेइंग इलेवन से छुट्टी होती है तो ऐसे में शुभमन गिल और ध्रुव जुरेल उनकी जगह ले सकते हैं। इसके अलावा आकाश दीप की जगह टीम में हर्षित राणा या फिर प्रसिद्ध कृष्णा को चुना जा सकता है।

सिडनी टेस्ट के लिए ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

Also Read: Funding To Save Test Cricket

रोहित शर्मा/शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत/ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, हर्षित राणा/प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

Advertisement

Advertisement