India Playing XI For 5th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया (AUS vs IND) के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy 2024-25) का पांचवां और आखिरी टेस्ट शुक्रवार, 3 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। टीम इंडिया को सीरीज ड्रॉ पर खत्म करने के लिए ये मैच किसी भी हाल में जीतना होगा, यही वजह है सिडनी टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
रोहित शर्मा और ऋषभ पंत हो सकते हैं बाहर, ये घातक गेंदबाज़ भी हुआ चोटिल
टीम इंडिया मौजूदा BGT सीरीज में 2-1 से पीछे हैं। ऐसे में अब कैप्टन रोहित शर्मा और विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत की जगह पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इन दोनों ही खिलाड़ियों को सिडनी टेस्ट से ड्रॉप किया जा सकता है। आपको बता दें कि पूरी सीरीज में अब तक रोहित के बैट से 5 इनिंग में सिर्फ 31 रन आए हैं। वहीं दूसरी तरफ ऋषभ पंत भी 7 इनिंग में सिर्फ 154 रन जोड़ पाए हैं।