VIDEO: 'खुद को लॉर्ड बोल रहा है', रोहित और शार्दुल का मज़ेदार वीडियो हुआ वायरल (Image Source: Google)
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले 16वें मैच से पहले एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें रोहित शर्मा और शार्दुल ठाकुर को मज़ेदार बातचीत करते हुए देखा जा सकता है। मुंबई इंडियंस ने इस बातचीत का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें रोहित शर्मा को एलएसजी के शार्दुल ठाकुर और मेंटर ज़हीर खान के साथ मैदान पर बातचीत करते हुए देखा गया।
ठाकुर ने जब रोहित को देखा, तो उन्होंने एक चुटीली टिप्पणी करते हुए कहा, "रोहित शर्मा एक ही जन को देखने आते हैं, द लॉर्ड।"
शार्दुल की ये बात सुनकर रोहित भी हंसने लगे और बोले, "खुद को ही लॉर्ड बोल रहा है।"
#MumbaiIndians #PlayLikeMumbai #TATAIPL #LSGvMI [Rohit Sharma] pic.twitter.com/pTDdh0Uwh1
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 3, 2025