एशिया कप की शुरुआत 27 अगस्त से हो रही है। भारत को अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 28 अगस्त को खेलना है। इस मैच से पहले रोहित शर्मा और उनकी टीम कड़ी तैयारियों में लगी हुई है। अभ्यास सत्र के दौरान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को मस्ती भरे मूड में देखा गया जिसका वीडियो जाने माने पत्रकार विमल कुमार ने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है।
रोहित शर्मा को बाउंड्री लाइन पर पत्रकार से कहते सुना गया, 'वीडियो कम निकालो बॉल दे दो।' जिसपर पत्रकार रोहित शर्मा से कहते हैं, 'मैं वीडियो नहीं छोड़ सकता मेरे दर्शकों के लिए, भले ही सिर पर चोट लग जाए मुझे।' विमल कुमार ने कहा कि ये बात रोहित शर्मा को भी बहुत अच्छी लगी उनसे दोस्ताना माहौल है। इसके अलावा रोहित ने पाकिस्तानी फैंस का भी दिन बना दिया।
फैन पत्रकार विमल कुमार से बातचीत के दौरान कहता है, 'हम लोग काम खत्म करके यहां आया बहुत खुशी हुई की रोहित भाई ने हमसे बात की हमको भाई बुलाया...'इस दौरान रोहित बाउंड्री लाइन पर ही मौजूद हैं जिसके बाद फैन को कहते सुना जाता है, 'रोहित भाई हमारा एक सपना पूरा करो बस फोटो खिंचवाओ।'