'वीडियो कम निकालो बॉल दो', रोहित शर्मा के ऐसा कहने पर पत्रकार बोला-'नहीं छोड़ सकता VIDEO'
अभ्यास सत्र के दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को पाकिस्तानी फैंस से मिलते देखा गया। वहीं बाउंड्री लाइन पर खड़े पत्रकार के साथ भी हिटमैन ने मजेदार अंदाज में बातचीत की है।
एशिया कप की शुरुआत 27 अगस्त से हो रही है। भारत को अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 28 अगस्त को खेलना है। इस मैच से पहले रोहित शर्मा और उनकी टीम कड़ी तैयारियों में लगी हुई है। अभ्यास सत्र के दौरान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को मस्ती भरे मूड में देखा गया जिसका वीडियो जाने माने पत्रकार विमल कुमार ने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है।
रोहित शर्मा को बाउंड्री लाइन पर पत्रकार से कहते सुना गया, 'वीडियो कम निकालो बॉल दे दो।' जिसपर पत्रकार रोहित शर्मा से कहते हैं, 'मैं वीडियो नहीं छोड़ सकता मेरे दर्शकों के लिए, भले ही सिर पर चोट लग जाए मुझे।' विमल कुमार ने कहा कि ये बात रोहित शर्मा को भी बहुत अच्छी लगी उनसे दोस्ताना माहौल है। इसके अलावा रोहित ने पाकिस्तानी फैंस का भी दिन बना दिया।
Trending
फैन पत्रकार विमल कुमार से बातचीत के दौरान कहता है, 'हम लोग काम खत्म करके यहां आया बहुत खुशी हुई की रोहित भाई ने हमसे बात की हमको भाई बुलाया...'इस दौरान रोहित बाउंड्री लाइन पर ही मौजूद हैं जिसके बाद फैन को कहते सुना जाता है, 'रोहित भाई हमारा एक सपना पूरा करो बस फोटो खिंचवाओ।'
यह भी पढ़ें: DK या ऋषभ पंत? पूर्व सिलेक्टर ने चुनी पाक टीम के खिलाफ इंडिया की प्लेइंग XI
वही एक अन्य फैन को बाउंड्री लाइन पर खड़े रोहित शर्मा को देखकर कहते सुना जाता है, 'रोहित भाई ऐसा ना करें यहां आएं हमसे मिलें आपको फुल सपोर्ट करुंगा मैं। मुझे रोना आ रहा है।' आखिरकार फैंस की मुराद पूरी होती है और रोहित उनसे मिलते हैं।'
Also Read: Asia Cup 2022 Scorecard
रोहित शर्मा से मिलने के बाद फैन अपने इमोशन को कंट्रोल नहीं कर पाता और कहता है, 'मैं उनसे मिलने पाकिस्तान से आया था। वो मुझसे मिले मेरे दोस्तों से मिले। वैसे तो मैं पाक को सपोर्ट करता हूं लेकिन, जैसा रोहित का क्लास है वो उन्हें अलग बनाता है। हमारा सपोर्ट पाकिस्तान के साथ है लेकिन हमारा प्यार रोहित शर्मा के क्लास के साथ है।'