भारतीय क्रिकेट टीम ने लॉर्डस क्रिकेट मैदान पर इंग्लैंड के साथ जारी दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को दिन का खेल खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट पर 181 रन बना लिए हैं। ऋषभ पंत 14 और इशांत शर्मा चार रनों पर नाबाद हैं और अब पांचवें दिन इन दोनों पर सभी की निगाहें होंगी।
हालांकि, चौथे दिन स्टंप्स से पहले कुछ ऐसा हुआ जिससे भारतीय फैंस का काफी मनोरंजन हुआ। दरअसल, सोशल मीडिया पर इस समय एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा इशांत शर्मा और ऋषभ पंत पर गुस्सा होते हुए नजर आ रहे हैं।
इस वीडियो में कप्तान विराट और रोहित लॉर्ड्स की बालकनी में बैठे हुए पंत और इशांत पर इसलिए भड़क रहे हैं क्योंकि आखिरी सेशन के आखिरी पलों में खराब रोशनी के कारण गेंद दिखना बंद हो गई थी लेकिन इसके बावजूद पंत और इशांत टस से मस नहीं हो रहे थे। भारतीय टीम पहले ही 6 विकेट गंवा चुकी थी और ऐसे में रोहित और विराट ये नहीं चाहते थे कि कोई और विकेट गिरे।
Moment Of The Day!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) August 15, 2021
.
.#ENGvIND #Cricket #englandcricket #lords #rohitsharma #viratkohli pic.twitter.com/fSbcAxzpDM