रोहित शर्मा VS विराट कोहली: टीम इंडिया के 2 दिग्गजों में होगी टक्कर, ये दो रिकॉर्ड करना चाहेंगे अपने (Image Source: Twitter)
भारतीय क्रिकेट टीम शनिवार (9 जुलाई) को एजबेस्टन के मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलने उतरेगी। तीन मैचों की सीरीज में भारत फिलहाल 1-0 से आगे है। इस मुकाबले भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच दो खास रिकॉर्ड बनाने की जंग होगी।
सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल रन
रोहित और विराट के पास टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट (महिला-पुरुष) में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा। फिलहाल यह रिकॉर्ड न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी सुजी बेट्स के नाम है, जिन्होंने 126 मैच में 3380 रन बनाए हैं।