आईपीएल 2022 के 14वें मुकाबले में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस को हार का सामना करना पड़ा। केकेआर ने 162 का लक्ष्य सिर्फ 16 ओवर में हासिल करके मुंबई इंडियंस को हार का कड़वा घूंट पीने पर मज़बूर कर दिया। ये हार मुंबई की लगातार तीसरी हार थी और कप्तान रोहित शर्मा को इस शर्मनाक हार के बाद गुस्से में देखा गया।
मुंबई और कोलकाता के बीच हुए इस मुकाबले में कमिंस का रौद्र रूप देखने को मिला और मौजूदा सीज़न में अपना पहला ही मैच खेल रहे कमिंस ने सिर्फ 14 गेंदों में अपना अर्द्धशतक पूरा किया और कुल मिलाकर 15 गेंदों में 56 रनों की तूफानी पारी खेली। उनकी इस पारी की बदौलत केकेआऱ ने सिर्फ 16 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया।
इस हार के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि रोहित शर्मा बौखलाए नज़र आ रहे हैं। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जब रोहित मैच खत्म होने के बाद डैनी मॉरिसन के सवालों का जवाब देने के लिए आते हैं, तो वो मॉरिसन की आवाज़ को नहीं सुन पाते हैं और गुस्से में वॉल्यूम बढ़ाने के लिए कहते हैं।
#RohitSharma
— Mohd Yawer (@Dashingboy3212) April 6, 2022
This pretty much explains the #MIvsKKR Results #IPL pic.twitter.com/zBIZhkLPoZ