एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित भिड़ंत बस एक दिन दूर है और दोनों टीमें इस बड़े मैच के लिए नेट्स में कड़ी मेहनत कर रही हैं। इस दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ी एक दूसरे से काफी बातचीत करते हुए भी दिख रहे हैं। कुछ दिन पहले, विराट कोहली अभ्यास सत्र के दौरान पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम से मिले थे जिसका वीडियो कुछ ही समय में वायरल हो गया।
अब, इसी कड़ी में रोहित शर्मा और बाबर आज़म की मुलाकात का एक वीडियो भी सोशल मीडिया के चक्कर लगा रहा है। इस वीडियो में रोहित और बाबर एक दूसरे से काफी बातचीत कर रहे हैं लेकिन इस वीडियो में रोहित बाबर से एक ऐसा सवाल पूछ लेते हैं जिसका जवाब देते हुए बाबर शर्मा भी जाते हैं, उनका ये वीडियो इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है।
इस वीडियो में आप बातचीत के दौरान देख सकते हैं कि, भारतीय कप्तान बाबर को चिढ़ाते हुए शादी करने का सुझाव देते हैं। रोहित बाबर से कहते हैं, भाई शादी कर ले। रोहित के इतना कहते ही बाबर शर्मा जाते हैं और जवाब में कहते हैं, नहीं अभी नहीं।'
#AsiaCup2022 pic.twitter.com/OgnJZpM9B1
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 27, 2022