Rohit Sharma becomes 3rd captain to score 4000 runs in IPL History (Image Source: Google)
आईपीएल के नौवें मुकाबले में मुंबई इंडियंस सामना सनराइजर्स हैदराबाद के साथ हो रहा है।
इसमें मुंबई में की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी है और कप्तान रोहित शर्मा धुआंधार पारी खेली और 32 रन बनाकर आउट हुए। इस पारी के दौरान में रोहित ने बतौर कप्तान आईपीएल में 4000 रन पूरे कर लिए है। वो विराट कोहली और एमएस धोनी के बाद यह कारनामा करने वाले बतौर कप्तान तीसरे बल्लेबाज बने।
रोहित शर्मा ने इस मैच में 2 छक्के भी लगाए हैं और दूसरा छक्का लगाते हैं उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान व पूर्व भारतीय वीकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी को बतौर भारतीय आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्का लगाने के मामले में पीछे छोड़ दिया है।