India vs England: भारतीय क्रिकेट टीम ने गुरुवार (7 जुलाई) को साउथैम्पटन में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच में इंग्लैंड को 50 रनों से हराकर तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। इस जीत के साथ ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नाम एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।
टी-20 इंटरनेशनल में रोहित की कप्तानी में यह भारत की लगातार 13वीं जीत है। वह पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने बतौर कप्तान लगातार 13 टी-20 इंटरनेशनल मैच जीते हैं।
बता दें कि टी-20 वर्ल्ड 2021 के बाद रोहित भारत के फुलटाइम कप्तान बने थे। उनकी कप्तानी में भारत ने न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ को क्लीन स्वीप किया। उन्होंने कुल 29 टी-20 इंटरनेशनल मैच में भारत की कप्तानी की है, जिसमें से 25 में जीत मिली है।
Captain Ro Is Back and How!#Cricket #ENGvIND #IndianCricket #RohitSharma pic.twitter.com/DLh0wh9xj8
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) July 7, 2022