भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के सितारे इस समय बुलंदियों पर हैं। लगातार उनकी कप्तानी में टीम विरोधी टीमों को क्लीन स्वीप कर रही है। मैदान के अंदर तो रोहित छाए ही हुए हैं लेकिन अब वो मैदान के बाहर भी र्चचा का विषय बने हुए हैं।
जी हां, रोहित शर्मा ने हाल ही में एक नई कार खरीदी है। इस कार का नाम लैंबॉर्गिनी उरुस (Lamborghini Urus) है और ये नीले रंग की है। जब से ये खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई है इस कार को लेकर सर्च भी शुरू हो गई है और इसकी कीमत भी फैंस जानने के लिए बेताब हैं।
अगर आप नहीं जानते हैं तो बता दें कि भारत में लग्जरी कारों की लिस्ट 'लैंबॉर्गिनी उरुस' का नाम टॉप पर रहता है और अगर हमारे देश की बात करें तो ये कार बहुत ही कम लोगों के पास है। जिन लोगों के पास ये कार है उनमें रणवीर सिंह, कार्तिक आर्यन और रोहित शेट्टी का नाम शामिल है।