Advertisement
Advertisement
Advertisement

हिटमैन रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में बनाएंगे 3 बड़े रिकॉर्ड

हिटमैन रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में 147 रन और दिल्ली में हुए पहले टी20 में 80 रन की धमाकेदार पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई। कीवी टीम के खिलाफ राजकोट में होने वाले दूसरे टी20

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma November 04, 2017 • 15:32 PM
Rohit Sharma can make three big records in the second T20I vs New Zealand
Rohit Sharma can make three big records in the second T20I vs New Zealand ()
Advertisement

हिटमैन रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में 147 रन और दिल्ली में हुए पहले टी20 में 80 रन की धमाकेदार पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई। कीवी टीम के खिलाफ राजकोट में होने वाले दूसरे टी20 में वह अपनी शानदार फॉर्म को बरकरार रखना चाहेंगे। इस मुकाबले में रोहित के पास तीन बड़े रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा, आइए डालते हैं इन रिकॉर्ड्स पर एक नजर

#1. रोहित शर्मा के पास टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पहले नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 1 हजार रन बनाने का मौका होगा। अब तक वह पहले नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 30 पारियों में 926 रन बना चुके हैं। अफगानिस्तान के अहमद शहजाद के बाद वह ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे। 

Trending


भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ है बेहद खूबसूरत

#2. रोहित के पास न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में अपने 1500 टी20 इंटरनेशनल रन पूरे करने का मौका होगा। इसके लिए उन्हें सिर्फ 28 रनों की दरकार हैं। उन्होंने अब तक 66 मैचों की 59 पारियों में 31.31 की औसत से 1472 रन बनाए हैं। रोहित टीम इंडिया के लिए 1500 टी20 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज होंगे। उनसे पहले सिर्फ विराट कोहली (1878) ने ये कारनामा किया है।

#3. न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले दूसरे टी20 में अगर रोहित शर्मा 5 छक्के मार लेते हैं तो वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के मारने के मामले में एबी डी विलियर्स को पीछे छोड़ देंगे। डी विलियर्स के नाम 60 छक्के दर्ज हैं, जबकि रोहित अब तक 56 छक्के मार चुके हैं।  


Cricket Scorecard

Advertisement