Rohit Sharma can slam double hundred in WTC Final, Says Ramiz Raza (Image Source: Google)
18 जून को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले संस्करण का फाइनल मुकाबला न्यूजीलैंड और भारत के बीच इंग्लैंड के साउथहैंपटन में शुरु होगा।
एक तरह जहां किवी टीम पहले ही इंग्लैंड पहुंच गई है तो वहीं विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम 3 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होगी।
अभी तक ये तय है कि इस बड़े फाइनल मुकाबले में भारत के लिए रोहित शर्मा और शुभमन गिल मौजूद बतौर ओपनर खेलेंगे। पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज रमीज राजा ने इसे बारे में बात करते हुए कहा है कि वो भी चाहते है कि रोहित और गिल ही भारत के लिए ओपनिंग करें। उन्होंने कहा कि भारत के लिए इस आक्रमक जोड़ी को खेलाना उतना ही रिस्की नहीं होने वाला।