रोहित शर्मा ने खुशी-खुशी में खोया आपा,DRS को लेकर गाली देते हुए कैमरे में हुए कैद, देखें Video (Image Source: Google)
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma Abuse) केपटाउन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में खुशी-खुशी में अपना आपा खो बैठे और गाली देते हुए कैमरे में कैद हो गए। यह वाकया मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) द्वारा डाले गए पारी के 34वें ओवर के दौरान हुआ।
साउथ अफ्रीका का स्कोर 9 विकेट के नुकसान पर 164 रन था और स्ट्राईक पर नांद्रे बर्गर थे। गेंद थाई पैड पर लगकर शॉर्ट लेग पर फील्डिंग कर रहे रोहित के पास गई। खिलाड़ियों ने कैच आउट की अपील की, जिसे अंपायर ने नकार दिया।
इसके बाद रोहित ने सिराज की तरफ हंसते हुआ देखा और गाली देते हुए कहा कि ले लेते हैं, 3-3 पड़े हैं। उस समय भारत के पास रिव्यू थे। यह सुनकर सिराज की भी हंसी छूट गई। स्टंप माइक में कोहली की भी आवाज कैद हुई, जिसमें वो कह रहे हैं ‘ ले ले क्या पता है बल्ले का किनारा लगा हो’।