रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में किया कमाल, चौके जमाने का बनाया ऐसा खास रिकॉर्ड
25 नवंबर। तीसरे टी-20 में 165 रन का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज धमाकेदार बल्लेबाजी कर आउट हए तो। रोहित शर्मा औऱ शिखर धवन भी अपने गब्बर वाले रूप से ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी की जमकर धुनाई कर पवेलियन लौट चुके हैं। स्कोरकार्ड
25 नवंबर। तीसरे टी-20 में 165 रन का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज धमाकेदार बल्लेबाजी कर आउट हए तो। रोहित शर्मा औऱ शिखर धवन भी अपने गब्बर वाले रूप से ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी की जमकर धुनाई कर पवेलियन लौट चुके हैं। स्कोरकार्ड
आउट होने से पहले रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 1000 चौके पूरे करने का कमाल कर दिखाया है।। वनडे में रोहित शर्मा ने अबतक 655 चौके जड़े हैं तो टेस्ट में 144 चौके जड़ने का कमाल कर दिखाया है। इसके अलावा टी-20 इंटरनेशनल में 201 चौके अब तक जमा चुके हैं । स्कोरकार्ड
Trending
भारत की टीम के ओपनर्स ने पहले विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी केवल 5.4 ओवर में ही कर डाले हैं। शिखर धवन 22 गेंद पर 41 रन बनाकर मिशेल स्टार्क की गेंद पर एल्बी डब्लू आउट हुए।
Rohit Sharma Completed 1000 4s In Intl Cricket..
— Vishal Bhagat (@VishalSports123) November 25, 2018
655 in ODIs
201 in T20Is*
144 in Tests#AUSvIND
आपको बता दें कि रोहित शर्मा 23 रन बनाकर एडम जंपा की गेंद पर बोल्ड होकर आउट हुए। अपनी पारी में रोहित शर्मा ने 1 चौका और 2 छक्के जमाए।